भिलाई छग की बेटी सिमी करण बनेगी आईएएस-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

रायपुर — यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिसमें प्रदीप सिंह ने टॉप किया है , दूसरे स्थान पर जतिन किशोर , तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा , चौथे स्थान पर हिमांशु जैन , पाँचवें स्थान पर जयदीप सी एस , छठवें स्थान पर विशाखा यादव , सातवें स्थान पर गणेश कुमार भास्कर , आठवें स्थान पर अभिषेक सारफ , नौवें स्थान पर रवि जैन और दसवें स्थान पर संजिता मोहापात्रा का नाम है। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 304 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा है। इनमें 91 जनरल, 09 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 08 एससी, 03 एसटी कैटेगरी के हैं। छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिये पाँच छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जिसमें सिमी करण ने 31वांँ रैंक, उमेश प्रसाद गुप्ता ने 162वां रैंक, सूथान ने 209वां रैंक, आयुष खरे ने 267वां रैंक और योगेश कुमार पटेल ने 434वां रैंक हासिल किया है।भिलाई निवासी सिमी करण ने 2015 में सीबीएसई परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉपर थी और उसने मुंबई आईआईटी से बीटेक किया। उसके पिता डी०एन० करण भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करते हैं और मांँ सुजाता करण डीपीएस में शिक्षिका हैं। वहीं पिथौरा के योगेश कुमार पटेल पहले से IPS हैं। वे 2017 के UPSC में भी कामयाब हुये थे , तब उन्हें 571 वीं रैंक मिली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को बधाई देते हुये कहा है कि आप सभी ने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रौशन किया है। यह सब आपकी मेहनत, लगन और आपके गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा के लिये अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभायेंगे। इसी विश्वास के साथ मुख्यमंत्री ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Ravi sharma

Learn More →