भा०क०पा० का 36वां अंचल सम्मेलन संपन्न –सोनपुर

सोनपुर– भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सोनपुर अंचल परिषद का 36 वां सम्मेलन शिवमहादेव नगर गोला बाजार में कामरेड विजय शर्मा एवं डॉक्टर नरेंद्र राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

कार्यकर्म के प्रारंभ में वयोवृद्ध सुंदरपरी देवी के कर कमलों द्वारा पार्टी ध्वज फहरा कर झंडा गीत गाया गया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया गया.

जिसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन कामरेड शिवजी दास ने करते हुए सोनपुर अंचल में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष की राह पर चलने का आह्वान किया.

जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि आज सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर देशवासियों की एकता को तोड़ा जा रहा है और आजादी और संविधान के प्रति खतरा पैदा किया जा रहा है. जिसके खिलाफ व्यापक एवं एकताबद्ध तरीके से संघर्ष की राह को पकड़ना होगा.

सम्मेलन में जिला सचिव रामबाबू सिंह द्वारा पंचायत प्रतिनिधि बंदना सिंह मुखिया, पूनम देवी उप मुखिया, रामाशंकर महतो सरपंच और प्रमोद कुमार ठाकुर उपसरपंच एवं वयोवृद्ध सुंदर परी देवी को शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया और सम्मान पत्र दिया गया.

कामरेड ब्रजकिशोर शर्मा सचिव ने कामरेड सतनारायण सिंह, चंद्रकेतु शर्मा,कपिलदेव यादव, चक्रधर प्रसाद सिंह और शिव महादेव राय के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

अंचल सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने सम्मेलन में अपना प्रतिवेदन पेश किया जिसे बहस के बाद पारित किया गया. बहस में उमेश सिंह, डॉ बालमुकुंद राय, ओम प्रकाश शर्मा, देव शंकर सिंह, जोगिंदर राय, कैलाश साहनी, मुकेश शर्मा आदि ने भाग लिया.

सम्मेलन में आज 21 सदस्य कमेटी भी गठित की गई. इसमें डॉक्टर नरेंद्र राय सचिव, मुकेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह सहायक सचिव चुने गए. ब्रजकिशोर शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए.

सम्मेलन मे किसानों का कर्ज माफ करने, किसानों के फसल को आवारा पशुओं से बचाने, सभी गरीबों को आवास के लिए जमीन देने के मुद्दों पर चर्चा हुई.इसके बाद इंटरनेशनल गान के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ

Ravi sharma

Learn More →