आज हरारे में 3-0 से क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
हरारे (जिम्बाब्वे) – भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जायेगा।जिम्बाब्वे दौरे के लिये केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है , उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के लिये भारतीय टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य को भारत ने 25.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं पहला वनडे भारत ने 10 विकेट से जीता था। भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है , लेकिन केएल राहुल एंड कप्तान के पास तीसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने करने का सुनहरा मौका होगा। जबकि जिम्बाब्वे इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर शर्मनाक हार से बचना चाहेगी। भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। चूंकि भारत ने पहले ही सीरीज जीत लिया है , ऐसे में तीसरे मैच में बेंच में बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

भारत के नाम खास रिकार्ड दर्ज
➖➖➖➖➖➖➖➖
टीम इंडिया ने हरारे में दूसरे वनडे में जीत के साथ ही इस मैदान पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में टीम ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने हरारे मैदान पर लगातार 11 वनडे मैच जीत लिये हैं। यह किसी विदेशी मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड है।इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के नाम था। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के हरारे मैदान पर वर्ष 2013 से लेकर अब तक कोई वनडे नहीं गंवाया है। वहीं दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं। दक्षिण अफ्रीका ने ईस्ट लंदन मैदान पर वर्ष 2013 से लेकर अब तक लगातार 10 वनडे जीते हैं। इसी तरह से पाकिस्तान ने वर्ष 1989 से वर्ष 1990 के बीच यूएई के शारजाह मैदान पर लगातार 10 वनडे जीते थे। वहीं वेस्टइंडीज ने वर्ष 1992 से वर्ष 2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन मैदान पर लगातार 10 मैच जीते थे।

संभावित दोनों टीमें –
➖➖➖➖➖➖
भारत – केएल राहुल (कप्तान) , शिखर धवन (उपकप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़ , शुभमन गिल , दीपक हुड्डा , राहुल त्रिपाठी , ईशान किशन (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर) , शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव , अक्षर पटेल , अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज , दीपक चाहर , शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे – रेजिस चकबवा (कप्तान) , रयान बर्ल , तनाका चिवंगा , ब्रैडली इवांस , ल्यूक जोंगवे , इनोसेंट काया , ताकुदज़्वानाशे काइटानो , क्लाइव मदांडे , वेस्ली मधेवेरे , तदीवानाशे मारुमनी , जॉन मसारा , टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची , मिल्टन शुम्बा , डोनाल्ड तिरिपानो।

Ravi sharma

Learn More →