नन्द घर आनन्द भयो,जय कन्हैया लाल की–सोनपुर

सोनपुर –हरिहर क्षेत्र की धरती पर विराजमान श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर में आज बड़े उत्साह से भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया जा रहा है.देवस्थान को हरे पत्तों, गुब्बारे और विद्युत बल्बों से सजाया गया है.

सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक भगवान के श्री विग्रह को विभिन्न औषधियों,गोदुग्ध, नारायणी के पवित्र जल से सहस्त्रधारा द्वारा महाभिषेक किया गया,शाम साढ़े पांच बजे गर्भ गृह में पूजा अर्चना करने के बाद भगवान को झूला में विराजित किया गया. श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के झूले को आनन्द मनाते हुए मध्य रात्रि तक बधाई के साथ झूलायेगें. मध्य रात्रि बारह बजे तक चलने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का विहंगम दृश्य देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो रहे है.

इस अवसर पर श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् हरिहर क्षेत्र के पीठाधीश्वर श्री स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म और जन्म लेने के लक्ष्य को आनन्द मनाते हुए बताये. श्री स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी ने कहा कि श्री कृष्ण ने भाद्रपद मास में अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, बुधवार को श्री कृष्ण मां देवकी के आठवें पुत्र और भगवान विष्णु के आठवें अवतार लिए.श्री स्वामी जी ने कहा कि श्री वैष्णव सम्प्रदाय में नक्षत्र की प्रधानता है, जिसके कारण आज रोहिणी नक्षत्र में हम उत्सव मनाते हैं.

भगवान श्री कृष्ण के रात में जन्म लेने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनके चन्द्र वंश में प्रकट होना है. श्री लक्ष्मणाचार्य स्वामी जी ने कहा जैसे भगवान श्री राम सूर्यवंशी हैं,उनका जन्म दिन में हुआ था, वैसे ही भगवान श्री कृष्ण चन्द्रवंशी हैं क्योंकि वे रात्रि में जन्म लिया और अपने पूर्वज की उपस्थिति में जन्म लिया था.


भगवान श्री कृष्ण जन्म समय के झांकी का दर्शन बड़ा ही मनोरम दृश्य था.श्री स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी ने स्वयं भगवान श्री लड्डू गोपाल को सिर पर रखकर-“नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की”
गोकुल में बजत बधैया, नन्द घर जन्मे कन्हैया” गा रहे थे. इस अवसर पर श्रीलाल पाठक, ओंकार सिंह, ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर तिवारी, सर्वानंद राय,मदनजीत सिंह, निशांत सिंह (चन्दन),समाजसेवी लाल बाबू पटेल, भोला सिंह, दिलीप झा, फूल झा, गोपाल झा, शिव कुमार जी, नृपेन्द्र सम्मिलित हुए।

Ravi sharma

Learn More →