भारत की टी-20 में लगातार दसवीं जीत-सिडनी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
सिडनी (आस्ट्रेलिया) – मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (ड्यूमोइन ओवल मैदान) पर खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज का बदला टी20 सीरीज हराकर ले लिया। बीसवें ओवर की चौथी गेंद में हार्दिक पांड्‌या ने विनिंग छक्का जड़ा , पांड्‌या ने 22 बॉल में शानदार 42 रन बनाये जिसमें उन्होंने तीन चौका और दो छक्का जड़ा। वहीं सबसे अधिक 52 रन शिखर धवन ने बनाया। कप्तान कोहली ने 24 बॉल में 40 रन बनाया ,उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये।भारत ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेेबाजी का न्यौता दिया, कंगारुओं ने पहले खेलते हुयज 20 ओवर में 194 रन बनाये. जिस लक्ष्य को भारत ने दो बॉल शेष रहते पूरा कर लिया और इस मैच के साथ ही टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस बार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुये थे , रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में भी तीन बदलाव हुये थे एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क टीम से बाहर हुये और उनकी जगह डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाय को शामिल किया गया था , फिंच की जगह मैथ्यू वेड कप्तानी कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 05 विकेट गंँवाकर 194 रन बनाये और भारत को जीत के लिये 195 रनों का लक्ष्य दिया।ऑस्ट्रेलिया के लिये मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाये जबकि स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली।भारत के लिये टी. नटराजन ने 02 विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिये 47 रन जोड़ दिये। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 58 रन का योगदान दिया। उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके, 01 छक्का लगाया। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों पर 03 चौके, 02 छक्कों की मदद से 46 रन बनाये। उनके अलावा हेनरिक्स ने 26, ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रन का योगदान दिया। मार्कस स्टॉयनिस 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। युवा पेसर टी नटराजन ने 20 रन देकर 02 विकेट लिये जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 01-01 विकेट लिये। वहीं भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दी लेकिन 50 रन की साझेदारी के बाद ही धवन आउट होकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेलते हुये पारी को आगे बढ़ाया। उसके बाद संजू सैमसन ने दो बड़े शाट्स खेले मगर वो आऊट हो गए। उसके बाद कप्तान कोहली भी आऊट हो गये। अब टीम के पास विकट समस्या पैदा हो गई थी। लेकिन श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या ने तूफानी अंदाज में 02 गेंद शेष रहते ये मैच जिता दिया। सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 08 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही होगा।

टीम पर मुझे गर्व है – कोहली
————————————–
सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने टी-20 में काफी अच्छा खेला, जबकि हमारे दो बेहतरीन खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। टीम की शानदार उपलब्धि पर मुझे गर्व है। कोहली ने नटराजन, शार्दुल और हार्दिक पांड्‌या के खेल की तारीफ भी की।

Ravi sharma

Learn More →