भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ने वोट डालकर किये अपने जीत के दावे-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट जगदलपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ में आज हो रही एकमात्र चित्रकोट उपचुनाव में शुरुआती दौर में मतदान धीमी गति से चल रही थी लेकिन अब पोलिंग बूथ में लंबी-लंबी कतारें दिखने लगी है।दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी सपरिवार मतदान केंद्र पहुँचकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा के लच्छूराम कश्यप ने विधानसभा के कोड़ेबेड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने इरपा पोलिंग बूथ में अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोटिंग की। मतदान के बाद दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये।लच्छूराम कश्यप ने अपनी जीत का दावा करते हुये कहा कि पोलिंग बूथ में जिस तरह से भीड़ वोटरों की खड़ी है वो सभी भाजपा के पक्ष में खड़ी है। वहीं राजमन बेंजाम ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जीत का दावा किया। राजमन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साल के भीतर आदिवासियों और वनवासियों के हित में बड़े फैसले लिये हैं उन फैसलों से निचले स्तर तक के लोग लाभान्वित हुये हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में निश्चित तौर पर ही कांग्रेस की जीत होगी।

Ravi sharma

Learn More →