अनुमण्डल तथा अपर पुलिस अधीक्षकों का प्रशिक्षण,कार्यशाला कार्यक्रम का अंतिम चरण समपन्न,पंच-सरपंच संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ने रखे अपने विचार-

पटना-बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग एवं चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम कचहरी और उसके निर्वाचित पंच,सरपंच,उप सरपंच गणों को नियमानुसार पूर्ण सहयोग,सुविधा,रक्षा,सुरक्षा शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने हेतु बिहार के सभी DSP और SDPO का क्रमश: 22 सितंबर, 13 अक्टूबर एवं 20 अक्टूबर 2019 को पटना के मीठापुर में स्थित चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कल पंचायती राज विभाग के चेयर प्रोफेसर डॉ० एस पी सिंह के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ.ज्ञात हो कि बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा लगातार की जा रही ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न बनाने की मांगों के आलोक में पुलिस विषयों पर प्रथम फोकस किया गया है.उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती मृदुला मिश्रा,चेयरमैन न्यायमूर्ति एके उपाध्याय उच्च न्यायालय पटना,चंद्रशेखर सिंह निदेशक पंचायती राज विभाग,जितेंद्र कुमार एडीजी पुलिस हेड क्वार्टर,विनय कुमार एडीजी सीआईडी,आलोक राज डीजी ट्रेनिंग,डा० प्रियदर्शनी,रिटायर्ड ड्रिस्ट्रीक जज हरिश्चंद्र सिंह,आईपीएस आईबी रत्न संजय,मिस स्नेहा,श्री ए के अंबेडकर एडीजी बिहार,पूर्व जज प्रशिक्षक वाई पी भगत,चीफ सेक्रेट्री वीएस दुबे (बिहार झारखंड)की मुख्य उपस्थिति रही.वहीं अंतिम कार्यशाला की अध्यक्षता फॉर्मर चीफ सेक्रेट्री एंड वीसी NOU पटना वीएस दुबे ने किया.तथा संचालन चेयर प्रोफ़ेसर पंचायती राज CNLU प्रोफेसर डा० एसपी सिंह ने किया.कल के प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सूबे के लगभग दो सौ से अधिक डीएसपी और एसडीपीओ को प्रशिक्षित किया गया तथा कहा गया कि आप सभी पुलिस इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्षों को प्रशिक्षित करें.बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 का शत-प्रतिशत अनुपालन किया व कराया जाए.ग्राम कचहरी को प्राप्त सभी 40 धाराओं सहित बंगाल धुत अधिनियम,पशुअति के दो धाराओं का वाद सीधा ग्राम कचहरी को वापस किया जाए और आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम कचहरी को सहयोग दें तथा सहयोग ले.

वहीं पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने तीनों दिन के अपने संबोधन में पुलिस प्रशासन से पूर्ण सहयोग की अपील की.जिसे स्वीकारा भी गया.अब आशा है कि पुलिस निश्चित रूप से ग्राम कचहरी को सहयोग करेगी.इस कार्यक्रम के आयोजन संचालन एवं मार्गदर्शन व प्रशिक्षण हेतु माननीय उच्च न्यायालय पंचायती राज विभाग चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी,सहित राज्य पुलिस मुख्यालय डीजीपी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया.

Ravi sharma

Learn More →