बिहार उपचुनाव-पांच विधानसभा एक लोकसभा,एक नजर…..

फाईल फोटो

पटना- बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है.कुल छह सीटों पर हो रहे उपचुनाव मे 51 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. बिहार में NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है.रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 11 बजे तक समस्तीपुर में 17 प्रतिशत,बेलहर में 17.88, किशनगंज में 21,नाथनगर में 14, सिमरी बख्तियारपुर में 17.5 और दरौंदा विधानसभा सीट पर कुल 13.27 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है.समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं.एनडीए की तरफ से लोजपा के प्रिंस राज और महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.वही विधानसभा उपचुनाव मे किशनगंज से स्वीटी सिंह ( भाजपा) और साइदा बानो ( कांग्रेस),
बेलहर से लालधारी यादव जदयू और रामदेव यादव राजद,
नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल जदयू और राबिया खातून राजद
दरौंदा से अजय सिंह जदयू और उमेश सिंह राजद,
सिमरी बख्तियारपुर से अरुण यादव जदयू और जफर आलम राजद के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.

वही बांका के बेलहर विधानसभा सीट पर नक्सल प्रभावित होने के कारण शाम चार बजे तक ही मतदान होना है.109 दरौंदा विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे एनडीए उम्मीदवार अजय सिंह और उनकी पत्नी सांसद कविता सिंह ने मतदान किया. वही सीवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने भी अपने पैतृक गांव लहेजी के बूथ संख्या 33 पर मतदान किया.आपको बता दे कि ओमप्रकाश यादव अजय सिंह को टिकट दिये जाने के कारण एनडीए से नाराज चल रहे है और वो निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह का समर्थन कर रहे है.

Ravi sharma

Learn More →