बेहतर खिलाड़ी के लिये अभ्यास और आत्मनियंत्रण जरूरी – श्रेया शुक्ला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर – किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कोरबा जिले के घण्टाघर ओपन थियेटर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग का आयोजन किया गया। इस प्रो चैम्पियशिप के रिंग में मार्शल आर्टिस्ट अपनी दांव पेच का बखूबी से प्रदर्शन करते नजर आये। प्रदेश में पहली बार आयोजित इस लीग का उद्देश्य मार्शल आर्ट के खिलाड़ीयो को किकबॉक्सिंग खेल के प्रो चैम्पियशिप में मंच प्रदान कर खेल एवं खिलाडीयो का विकास करना रहा। इस आयोजन में कुल पचास खिलाड़ी और तीस आफिशियल शामिल हुये। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग के प्रथम चरण में प्रदेश के किकबॉक्सिंग एवं अन्य मार्शल आर्ट खिलाड़ियो को प्रो चैम्पियशिप के साथ ही राज्य स्तरीय रिंग स्पोर्ट्स के अंतर्गत फूल कांटेक्ट , लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता महिला पुरूष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में सम्पन्न कराई गई। रिंग स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता 16 से 18 वर्ष जूनियर एवं 19 से अधिक सीनियर वर्ग में संपन्न हुई जिसमे विजेता , उपविजेता एवं प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। रैंकिंग के आधार पर खिलाड़ियों के नाम प्रस्तावित लीग के अलग अलग टीमो के ऑक्शन में शामिल किये गये। वहीं प्रो चैम्पियशिप के अंतर्गत पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में अलग -अलग वजन वर्गों में मुकाबला हुआ। जिसमे विजेता खिलाड़ी को टाइटल बेल्ट के साथ 5000 रूपये का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता को ट्राफी के साथ 2000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

श्रेया शुक्ला रही विजेता
➖➖➖➖➖➖
इस किकबाक्सिंग में कोरबा की श्रेया शुक्ला और दुर्ग की जिविना के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में विजेता रही श्रेया को छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग बेल्ट के साथ नगद पांच हजार रुपये का पुरस्कार मिला। वहीं इस मुकाबले में उपविजेता रही जिविना को मोमेंटो के साथ नगद दो हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। इस लीग के आयोजकों और अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही साथ चैंपियनशिप में स्कूल के खिलाड़ियों के साथ रहकर उनको मोटिवेट करने की सलाह दी। कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात किंकबाक्सिंग विनर श्रेया शुक्ला ने अरविन्द तिवारी को बताया कि वे ममता भुवनेश्वर शुक्ला दो संतानें एक भाई और बहन में बड़ी हैं। वे केरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापार कोरबा में कक्षा बारहवीं (आर्ट्स) की छात्रा हैं , जबकि भाई सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है। श्रेया ने आगे बताया कि वर्ष 2017 से उसे किकबाक्सिंग में रूचि हुई और उन्होंने छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एंड किकबाक्सिंग अकादमी कोरबा से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। अपनी उपलब्धियों के बारे में पूछे जाने पर श्रेया ने बताया कि उनका सबसे पहला परफार्मेंस वर्ष 2017 में रायपुर में हुआ , जिसमें उसे गोल्ड मेडल मिला। फिर वर्ष 2018 में स्कूल के तरफ से तेलांगना गई जहां कांस्य पदक मिला। वर्ष 2019 में ही उन्हें पंजाब में सिल्वर और दिल्ली में गोल्ड मेडल मिला। इसके बाद वर्ष 2021 में महाराष्ट्र में गोल्ड मेडल और वर्ष 2022 में कोलकाता में उन्हें डबल गोल्ड मेडल मिला है। इसी तरह से वे गेम फोकस करते हुये भविष्य में और भी कई गोल्ड मेडल लाने के साथ साथ अपने परिवार , जिला और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती हैं। इस खेल के अलावा उनको पढ़ाई में भी गहरी रुचि है , उनको आगे बढ़ाने में उनके परिवार और उनके कोच तारकेश मिश्रा एवं जुनैद आलम का पूरा सहयोग रहता है। साथियों और समाज को संदेश देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिये अभ्यास और आत्मनियंत्रण होना बहुत आवश्यक है। जीवन में जिस प्रकार पढ़ाई जरूरी है उसी प्रकार खेल भी जरूरी है।

Ravi sharma

Learn More →