बिहार विधानसभा चुनाव-दुसरे चरण में हुआ 52 प्रतिशत मतदान-पटना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
पटना — बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिये दूसरे चरण में 17 जिलों की सभी 94 सीटों के लिये मतदान संपन्न हुआ। बिहार में पहले की तुलना में दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। शाम 06:00 बजे तक 52% मतदान हुआ। इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , सरकार के चार मंत्री श्रवण कुमार , रामसेवक सिंह , नंदकिशोर यादव ,व राणा रणधीर सहित 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इससे पहले दूसरे चरण के चुनाव में ईवीएम की खराबी की शिकायत की वजह से कई जगहों पर एक दो घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।उधर मधुबनी में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिये पहुंँचे मुख्यमंत्री नीतीश की जनसभा मे प्याज फेंके गये थे हालांकि पहले पत्थर फेंके जाने की सूचना थी। मतदान के शुरू में ही बिहार के कई दिग्गज नेताओं ने अपने वोट डाले। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री समेत उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा  प्रभारी संजय जायसवाल और गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे जैसे नेता शामिल थे। वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। बेतिया के नौतन विधानसभा के कोतराहा के बूथ नंबर 251 पर मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मतदान की पर्ची काटने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई। लोगों ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप और ईवीएम को तोड़ दिया , इसकी वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। चुनाव का द्वितीय चरण तो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया लेकिन अब किसकी किस्मत में विधानसभा की कुर्सी होगी , इसका खुलासा दस नवंबर को परिणाम के दिन ही होगा।

Ravi sharma

Learn More →