बिहार विधानसभा चुनाव दुसरे चरण का मतदान शुरू-पटना

पटना-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कुछ ही देर मे शुरू हो जाएगा.इस चरण में कुल 1463 प्रत्याशी सहित चार दिग्गज मंत्री नंदकिशोर यादव, रामसेवक सिंह, राणा रंधीर सिंह व मदन सहनी कि प्रतिष्ठा दांव पर है.आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. इस चरण में कुल 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिसमें आठ नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र मे चार बजे तक हि मतदान होना है.नक्सल प्रभावित के रूप में चिह्नित किए गए हैं.बाकी सभी जगह शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.मतदान कि अवधि का अंतिम एक घंटा कोरोना पिड़ित मरीजों के लिए रखा गया है.वही दूसरे चरण के मतदान के लिए 1463 प्रत्याशियों मे 1316 पुरुष और 146 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में कुल पुरुष मतदाता 15033034 और महिला मतदाता 13516271 हैं साथ ही थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 980 है.राजनितिक दलों कि बात करे तो इस चरण में सबसे अधिक राजद के 56 तो सबसे कम हम पार्टी के एक प्रत्याशी है. इसके अलावा लोजपा के 53,भाजपा के 46, जदयू के 43, बसपा के 33, रालोसपा के 37, राकांपा के 29, कांग्रेस के 24, वीआईपी के 5 तथा सीपीआई व सीपीएम के 4-4 प्रत्याशी मैदान मे है. पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना सहित कुल 17 जिलों मे आज मतदान हो रहा है.

Ravi sharma

Learn More →