बिहार दिवस पर बच्चों ने सीखे कार्टून बनाने का तरीके-प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन

पटनासिटी-बिहार दिवस 2022 के अवसर पर प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन एवं किलकारी के सौजन्य से आओ कार्टून बनाएं कार्यशाला के आयोजन में विद्यालय एवं बस्तियों से प्रथम के द्वारा चयनित 45 बच्चों को प्रतिभाग कराया गया,

जिसमें पवनटून द्वारा बच्चों को कार्टून बनाने का गुण सिखाया गया.यह कार्यशाला किलकारी पवेलियन गाँधी मैदान में आयोजित हुआ.पवन टून और रश्मि सिन्हा द्वारा बच्चों को सबसे पहले मास्कमैन टाइटल पर बच्चों को कार्टून बनाने के तरीकों को बताया गया. बच्चों के द्वारा खुद से कहानी का शीर्षक स्मरण कर कहानी लिखवाये गये साथ ही उससे संबंधित बच्चों ने कार्टून बनाये एवं रंग भरे.

इस अवसर पर प्रथम के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय , किलकारी के निदेशक ज्योती परिहार आदि मौजूद थे.

Ravi sharma

Learn More →