बिहार में बालश्रम कि रोकथाम एवं उन्मूलन पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित –पटना

पटना — आज चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय,मीठापुर पटना के प्रांगण में बिहार में बालश्रम की रोकथाम एवं उन्मूलन को लेकर एक राज्यस्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का आयोजन बालश्रम आयोग,बिहार, NACG-EVAC अंतरराष्ट्रीय श्रम संस्थान, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना एवं जन-जागरण संस्थान पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें बिहार के सभी 38 जिलों में बच्चों कि सुरक्षा के हित में कार्य कर रही संस्थाओं एवं बाल हित से संबंधित सरकारी विभाग को भी आमंत्रित किया गया था।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० डा० एस पी सिंह,रजिस्ट्रार सीएनएलयू पटना,डा० चक्रपाणि हिंमाशु बालश्रम आयोग अध्यक्ष, बालश्रम आयोग बिहार के सदस्य मो० रफी एजाज़, NACG-EVAC के चेयरपर्सन श्री संजय गुप्ता, NACG-EVAC के सलाहकार श्री संजय मिश्रा,SAIEVAC के तकनीकी सलाहकार डा० विक्रम श्रीवास्तव, NACG-EVAC के राज्य कन्वेनर श्री योगेन्द्र कुमार गौतम, श्री रणवीर रंजन, विडियो कालिंग के माध्यम से SAIEVAC के डायरेक्टर जनरल डा० रिंचन चोपेल,डा० अमन कुमार CRC,CNLU के सेंटर कोर्डिनेटर,डा० संगीता कुमारी JJB सदस्या मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीके शर्मा,डा० मुख्तरुल हक,अभय कुमार अकेला,संजय कुमार,पंचम नारायण सिंह,मो० मंसूर अहमद, स्वप्न मजुमदार, शशि नाथ झा, सुश्री संजू सिंह,डा० मनीष प्रसाद, अभिषेक भारती,एम पी सिन्हा,मो० जुनैद इमाम, मौजूद रहे।
कार्यशाला के दौरान सभी मुख्य अतिथि एवं सभी संस्थाओं, विभागों से आए आगंतुकों ने कार्यशाला को संबोधित किया।

मुख्य रूप से सभी सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को मिल कर एक साथ बालश्रम उन्मूलन कि दिशा में प्रयास करने कि बात कही गई। संस्थाओं के साथ आ रही कई तरह के तकनीकी समस्याओं के संबंध में भी विशेषज्ञों द्वारा सही जानकारी दी गई।

कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापन CRC के कार्यक्रम समन्वयक श्री चंदन कुमार ने किया।

 

 

Ravi sharma

Learn More →