अभ्यर्थियों की सूची पर दर्ज कराई आपत्ति, पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा कि भी मांग–अमोद कुमार निराला

हाजीपुर– 14 वैशाली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन बिहार विधान परिषद उम्मीदवार अमोद कुमार निराला ने अभ्यर्थियों की सूची पर आपत्ति जताते हुए आज जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती उदीता सिंह से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई और नियमानुसार सहयोग की अपील की.ज्ञात हो कि निराला ने अपने आवेदन में स्पष्ट तौर पर कहा है किसी भी राजनीतिक दलों के ऊपर भारत के संविधान की महत्ता,महत्त्व है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सदा रहेगा. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 भाग 4 की धारा 27 एवं शेड्यूल चार बिहार राज्य के लिए निर्मित है जिसके तहत मतदाता बनते हैं और मतदान निर्वाचन कार्य होता है. उन्होंने प्रश्न खड़ा कर बताया कि जो निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची में नाम अंकित किया गया है उसमें राजनैतिक दलों की प्रधानता प्रदर्शित है,अगर दल की प्राथमिकता है तो छाप (सिंबल) क्यों नहीं आवंटित हुआ ?.अगर क्रम संख्या दर्शित करना है तो मेरा नामांकन क्रम दो था,मेरा नाम कि शुरुआत अ अक्षर से होती है इस आधार पर मेरा क्रम संख्या एक होना चाहिए. अगर राजनीतिक दलों के आधार पर चुनाव है तो कोई बात नहीं सत्ताधारी दल और प्रतिपक्ष निर्वाचन प्रमाण पत्र ही प्राप्त कर लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी से उचित नियमानुसार मार्गदर्शन, दिशा-निर्देश और संशोधन का आग्रह किया है. वहीं दूसरी ओर श्री निराला ने पुलिस अधीक्षक वैशाली मनीष कुमार से मुलाकात कर नियमानुसार सुरक्षा सहयोग की भी अपील की है. श्री निराला के साथ दर्जनों समर्थको ने आज समाहरणालय परिसर में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता और समर्थन को प्रदर्शित किया.

Ravi sharma

Learn More →