बिहार के लोग ही बिहार को बदल सकते हैं — जेपी नड्डा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

पटना — बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुँचे। यहाँ पहुँचकर उन्होंने पटनदेवी मां से आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की याचना की और पार्टी की चुनाव संचालन समिति के साथ एक बैठक की। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जेडीयू सांसद ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों दलों के कई बड़े नेता शामिल हुये जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर मंथन हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने एलजेपी की नाराजगी दूर करने को लेकर भी बात की। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन से जुड़े करोड़ो कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदाँजलि अर्पित की। वहीं आज उन्होंने पटना स्थित भाजपा कार्यालय से ‘आत्मनिर्भर बिहार’ अभियान स्थित बीजेपी ऑफिस में उन्होंने www.atmanirbharbihar2020.com पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये नड्डा ने कहा कि बिहार की लीची और मखाना की ब्रांडिंग कैसे हो यह बीजेपी के कार्यकर्ताओं को करना है। मैं चाहता हूंँ कि आत्मनिर्भर बिहार का दूत भाजपा के कार्यकर्ता को बनना है। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एलजेपी को साथ लेकर जीत दर्ज करेंगे। लेकिन परिवर्तन के लिये भाजपा के कार्यकर्ता को आगे आना होगा। हमें आरजेडी पर बोलने में ताकत खर्च करने के बजाय आत्मनिर्भर बिहार के अभियान के लिये काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा की प्रचार गाड़ी का लाँच करते हुये कहा कि जब बिहार के लोग दूसरे जगहों की तस्वीर बदल सकते हैं तो वे अपने राज्य में बदलाव क्यों नहीं कर सकते ? आप प्रशासन उठा लो, डॉक्टरी देख लो हर जगह बिहार के लोग अच्छे पदों पर बैठे हैं। बिहार के लोग ही बिहार को बदलेंगे।

Ravi sharma

Learn More →