नीट परीक्षा कल,गाइडलाइंस जारी-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

रायपुर — कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-2020) कल रविवार को संपन्न होगी। इसके लिये रायपुर में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 12500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को केन्द्र तक पहुंँचाने के लिये प्रशासन ने नि:शुल्क बसों का इंतजाम किया है , ये यह बसें शहर के गुढ़ियारी , कलेक्ट्रेट , घड़ी चौक सहित बीस प्रमुख स्थानों से उपलब्ध होंगी। गौरतलब है कि नीट के जरिये ही देश के प्रमुख संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। कोरोना को देखते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाये जायेंगे , वहीं इनविजिलेटर को क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज करना होगा। सेंटर में फेस कवर्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल गन, सोडियम हाइपरक्लोराइड, साबुन/हैंड वॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स आॅक्सीमीटर, ढके हुये डस्टबिन उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों को पूरे समय तक मास्क लगाये रहना अनिवार्य होगा। आपस में किसी भी तरह की स्टेशनरी या पानी की बोतल शेयर नहीं कर सकेंगे। पेन-पेपर बेस्ड टेस्ट में क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट लेने और देने के दौरान हाथ सैनिटाइज करने होंगे। पेपर्स जमा होने के 72 घंटे बाद ही आंसर-शीट्स के बंडल खोले जा सकेंगे। नीट के लिये पेपर दोपहर 02:00 बजे से शुरू होकर शाम 05:00 बजे तक होगा। इसके लिये अभ्यर्थियों को कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंँचना होगा। हालांकि केंद्र पहुंँचने के लिये सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी के अनुसार, अभ्यर्थियों को अलग-अलग सेंटर के लिये अलग-अलग स्थानों से बसों की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षार्थियों के लिये नि:शुल्क बस चलाने का निर्देश दिया है। बसों में अनिवार्य रूप से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिये एंट्रेंस एग्जाम का प्रवेश पत्र और ओरिजनल आईडी कार्ड दिखाना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक जाने और वापस आने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

Ravi sharma

Learn More →