बलिदान दिवस पर याद किए गए डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी –सोनपुर

सोनपुर –आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सोनपुर के कार्यकर्ताओं ने नमामिगंगे घाट (पुल घाट )सोनपुर मे मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु के अध्यक्षता एवं नगर मिडिया प्रभारी सह कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार सिंह के संचालन में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया.सभी शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कि.मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ावो के जिला संयोजक नरेश सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया. देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है. हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है. नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया. कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की. तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया. डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे.कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया.


मौकै पर मंडल उपाध्यक्ष सुनील दुबे एवं शत्रुधन सिंह चन्द्रवंसी, महामंत्री सतेन्द्र नारायण सिंह, अनवर अली, मान्धाता सिंह, लालबाबू पटेल, मृत्यूजंय सिंह, मनोज सिंह, अनंत कुमार सिंह,कुसेश्वर शर्मा,सर्बेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

Ravi sharma

Learn More →