छीजनग्रस्त बालिकाओं को दसवीं की परीक्षा पास होने पर किया गया सम्मानित–पटनासिटी

पटनासिटी — स्वयंसेवी संस्था “प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन”, पटना द्वारा संचालित “सेकेण्ड चांस” कार्यक्रम के अंतर्गत छीजनग्रस्त साठ बालिकाओं ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ,पटना (बीबोस) से दसवीं की परीक्षा पास की है.

प्रथम संस्था द्वारा संचालित “सेकेण्ड चांस” के अलग – अलग केंद्रों गायघाट,मालसलामी, त्रिपोलिया, नून का चौराहा की इन साठ बालिकाओं को बीबोस से दसवीं की परीक्षा की तैयारी करा कर दसवीं बोर्ड की परीक्षा दिलाई गई. ये सभी बालिकाएँ दीवान मोहल्ला, नौजर घाट ,शरीफा गंज ,आलमगंज , नुर्दी गंज ,नून का चौराहा ,चाँद कॉलनी ,मोगलपुरा, खानमिर्जा ,संदल पुर खाद आदि क्षेत्रों की थी जिन्होंने अपनी पढ़ाई को आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही छोड़ दी थी यानी 16 वर्ष से अधिक उम्र एवं पाचवीं, छठी कक्षा से छिजित थें.

जिनको संस्था में चार माह आधारभूत दक्षता के बाद आठ माह दसवीं की विषयों को अलग-अलग संकाय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी कराई गई. उक्त क्रम में आज दिनांक 23 जून,2022 को बीबोस से उत्तीर्ण इन बालिकाओं को प्रथम संस्था द्वारा दसवीं कक्षा का मूल प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही इस संस्था के द्वारा संचालित “शिक्षा के बदले शिक्षा ” कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी व विद्यालयों में सहयोग करने वाली तीस स्वयंसेविकाओं को भी प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रमाण पत्र पाकर बालिकाएँ व स्वयं सेविकाएँ काफी खुश हुई. इस कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड 53 की वार्ड पार्षद श्रीमति किरण मेहता , विजय यादव पूर्व आरक्षी अधीक्षक , मुन्ना वल्लभ समाज सेवी व अन्य उपस्थित हुए व बालिकाओं के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी.

संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कार्यक्रम सफलता पूर्वक समापन किया गया.कार्यक्रम के सफल संचालन में अमन कुमार ,रुचि गुप्ता ,खुशबू कुमारी ,गौरव कुमार ,राहुल कुमार ,राम कुमार पवन कुमार मिश्रा ,रोहित कुमार ,गौरव कुमार , मो० नेहाल आलम ,शिवम कुमार ,सुनील कुमार , सुधांशू कुमार ,विकाश कुमार ,सोनी कुमारी ,रश्मि कुमारी, संध्या कुमारी, पायल कुमारी व अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Ravi sharma

Learn More →