फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप नही रहे-मुम्बई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई — हिंदी फिल्मी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप का आज 81वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जगदीप ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा। उन्हें शोले फिल्म में सूरमा भोपाली के किरदार से काफी शोहरत मिली थी। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था। जगदीप का जन्म ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंग में (अब मध्यप्रदेश) 29 मार्च 1939 को हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1994 में आई ‘अंदाज अपना अपना’, 1975 में आई ‘शोले’ और 1972 में आई ‘अपना देश’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। जगदीप ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और एक कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने ‘दो बीघा ज़मीन’ से डेब्यू किया था। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह मंजगांव मुस्तफा बाजार में किया जायेगा। गौरतलब है कि जगदीप के दो बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय एक्टिव रहें हैं। जगदीप की तरह उनके बेटे जावेद जाफरी भी काफी मशहूर कॉमेडियन है।

Ravi sharma

Learn More →