बिहार प्रदेश वैश्य महासभा ने लूट की घटनाओं पर जताई चिंता-पटना

पटना सिटी-आज बिहार प्रदेश वैश्य महासभा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजधानी में व्यवसायियों के साथ एक ही दिन में दो आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की.

बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनन्द कुमार अधिवक्ता ने कहा कि राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर में ज्वेलरी दुकान में 15 लाख की लूट और मारूफगंज पटना सिटी में व्यापारी से 15 लाख की लूट से सूबे के कानून व्यवस्था की पोल खुली है.इस लूट की घटनाओं से व्यापारी वर्ग काफी चिंतित है.वही प्रधान महासचिव दिलीप गुप्ता ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुए हालात से पहले ही आर्थीक नुकसान व्यापारियों को पहुंचा है.उस पर इस लूट की घटना से व्यापारी वर्ग के लोगो मे प्रशासन कि उदासीनता को लेकर निराशा है.सूबे मे सुशासन कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द लूट की रकम बरामद कर शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कि जाए.वही प्रदेश युवा अध्यक्ष नितिन अभिषेक ने कहा कि राजधानी की प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, प्रमुख मण्डियों में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाने पर सरकार विशेष रूप से ध्यान दे ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के प्रो संजय कुमार, विपुल गाँधी, संजय कुमार ,रंजीत कुमार राणा, कान्ति केशरी,मुकेश कुमार मन्टू, गुंजन कुमार साह, विश्वनाथ चौधरी, राकेश नवरंग,अतुल कुमार आदि ने भी इस फर चिंता प्रकट कर सरकार से अविलंब कार्यवाही करने को कहा है.

Ravi sharma

Learn More →