प्रथम-कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटल माध्यम से बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को किया जा रहा सुदृढ़-पटना

पटना-कोविड -19 से उत्पन्न अप्रत्याशित स्थिति के बीच प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रुप से अपनी भूमिका निभा रही है। हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण व रोचक़ पठन सामग्री के माध्यम से शिक्षा से जोड़े रखने की जो प्रतिबद्धता कोरोना संक्रमण के पहले चरण में संस्था द्वारा शुरू की गई थी, वह अभी भी बरकरार है।आगे भी नये प्रयोग, नये गतिविधियों की निरंतरता बनाये रखने हेतु संस्था प्रयासरत है। ताकि संकट के इस घड़ी मे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और बच्चे घर में व्यस्त रहे .

इसी क्रम में आंगनवाड़ी तथा विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चों तथा उनके अभिभावकों से निरंतर संपर्क कर उन्हें कीपैड मोबाइल तथा स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से एस.एम.एस. तथा व्हाट्सअप्प मैसेज से रोचक दैनिक गतिविधियाँ भेजी जा रही है जिसमे बच्चों के मनपसंद गतिविधियाँ जैसे बाल गीत, रोचक कहानियां,सरल पहेलियाँ घरेलु वस्तुओ से गाड़ी, गुड़िया,चिड़िया बनाना साथ ही वस्तुओ और स्वयं से बनाये कार्ड से अंक अक्षर सीखना शामिल है । बच्चे घर मे बनाये खिलौने से खेलते है. कहानी का रोल प्ले करते है और वयस्त रहते है . इसके अंतर्गत लगभग दो हजार से अधिक माताओं और बच्चों तक पहुँच बनाई गई है जिससे वे लाभान्वित हो रहे है । अभिभावक इन गतिविधियों में काफी रूचि दिखा रहे हैं। नए प्रयोग कर अब अभिभावकों को बच्चों के साथ ज़ूम क्लास से जोड़ा जा रहा है। जिसमें रोचक गतिविधि जैसे- विज्ञान के खेल, रंगों का प्रयोग, कागज क्राफ्ट के साथ ही उम्र आधारित गृह कार्य के द्वारा बच्चे अपनी कक्षा अनुसार दक्षता को प्राप्त कर रहे हैं। वही मनोरंजन भी कर रहे हैं। आगे भी इस तरह से डिजिटल के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों को जोड़े रखने की संस्था की योजना है। ताकि ज्यादा – से – ज्यादा बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे तथा मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से अपनी उम्र तथा कक्षा आधारित दक्षता को प्राप्त कर सकें .

Ravi sharma

Learn More →