पढ़ाई छोड़ चुकी बालिकाएँ पुनः माध्यमिक परीक्षा के प्रति उत्साहित दिखीं-पटना

 

https://youtu.be/hnzkfCwF3-c

पटना-प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकेंड चाँस कार्यकम के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़ी बालिकाओं को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के माध्यम से एक सौ तीन बालिकाओं को माध्यमिक परीक्षा में सम्मलित कराया गया ।

जिसका परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग पटना मे हैं । सभी बालिकाओं ने कोरोना काल के कठिन परिस्थितियों में केंद्र बंद रहने के बावजूद भी प्रथम के शिक्षकों की मदद से डिजिटल माध्यम सें चार माह का फाउंडेशन कोर्स एवं आठ माह के मुख्य कोर्स की तैयारी की । बालिकाऐं परीक्षा की तैयारी से काफी उत्साहित दिखीं। इस परीक्षा की तैयारी में प्रथम संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, टीम लीडर अमन कुमार , शिक्षक रुचि गुप्ता, उपेंद्र कुमार,मो इमरान, राम कुमार ,रितिका वर्मा , पवन कुमार, खुसबू कुमारी, राहुल कुमार,गौरव कुमार ,नेहा श्री ज्ञान ,गौरव कुमार की अहम भूमिका रहीं।

Ravi sharma

Learn More →