प्रधानमंत्री ने पालम एयरपोर्ट में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुये सीडीएस बिपिन रावत , उनकी पत्नी सहित ग्यारह अन्य सैन्य अफसरों का पार्थिव शरीर आज वायुसेना के विमान से पालम एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचा। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सहित तीनों सेना प्रमुखों ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले अन्य सैन्यकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की और उनका साहस बंधाया। जनरल बिपिन रावत के अलविदा होने की वजह से उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। सीडीएस बिपिन रावत को आम नागरिक सीडीएस कारज मार्ग स्थित उनके आवास पर शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वहीं सैन्य कर्मियों के लिये दोपहर 12:30 बजे से 0130 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जायेगा , जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर सीडीएस रावत , उनकी पत्नी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत 14 लोग एमआई -17 व्ही 5 विमान में सवार होकर सुलूर आर्मी बेस से वेलिंगटन जा रहे थे और कुछ देर बाद ही यह विमान नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हो गया। इस हादसे में 13 लोगों ने दुनियां को अलविदा कह दिया वहीं हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिये ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिये गये हैं। बताया जा रहा है कि सीडीएस रावत के अलावा हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत , ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर , लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह , नायक गुरसेवक सिंह , नायक जितेंद्र कुमार ,  लांस नायक विवेक कुमार , लांंस नायक बी० साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे।

Ravi sharma

Learn More →