नम आंखों से लोगों ने दी जनरल रावत को श्रद्धांजलि-सोनपुर

है नमन तुझको

सोनपुर-सारण जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सबलपुर के “ए सेंट्रल इंग्लिश स्कूल” के प्रांगण में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत,उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत,वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत 13 लोगों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक मौत पर शोक प्रकट करते हुए एक शोक सभा का आयोजन किया गया.

मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समाजसेवी लालबाबू पटेल जबकि सभा का संचालन पूर्वी पंचायत के सरपंच शेखर राय ने किया. समाजसेवी श्री पटेल ने कहा कि जनरल विपिन रावत सेना के सर्वोच्च अधिकारी थे.पहली बार देश को उनके रूप में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ मिला था.

इस घटना ने देश में चारों तरफ दुःख भरा माहौल कायम कर दिया है.
इस अवसर पर मौजूद स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार,वरीय शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा,बिट्टू राय,भूषण कुमार पंडित,उमेश कुमार शर्मा, उज्जवल कुमार शर्मा,रौशन राय, विकास राय, आजाद कुमार, संजय कुमार आदि ने नम आंखों से जनरल रावत को याद किया तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुर्घटना में एक मात्र जिंदा बचें ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह शीघ्र स्वस्थ हो.

Ravi sharma

Learn More →