प्रथम संस्था द्वारा माताओं के लिए “खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार” क्विज़ का समापन-पटनासिटी

पटनासिटी–अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर की जा रही ऑनलाइन क्विज खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार के अंतर्गत माताओं के संग क्विज कराया गया. 3 मार्च से 8 मार्च 2022 तक चलने वाले क्विज प्रतियोगिता का आयोजन का उद्देश्य था कि अधिक से अधिक माताओं को क्विज में प्रतिभाग कराना तथा क्विज के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई-लिखाई को लेकर माताओं को जागरूक करना क्योंकि ज्यादातर माताएं बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए हमेशा जागरूक रही है और खासकर माताओं ने अपने बच्चों के पढ़ने-लिखने में अपनी भागीदारी दिखाई है.

इसलिए “खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार” क्विज प्रत्येक माह एक क्विज बच्चों के लिए और एक क्विज माताओं के लिए कराई जाती है इस कड़ी में भी माताओं ने क्विज में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे बिहार में लगभग 98363 हजार माताओं ने क्विज में प्रतिभाग किया और राज्य भर में पटना जिला ने 4579 माताओं का क्विज में प्रतिभाग कराकर छठा स्थान प्राप्त किया. इसमें कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडेय एवं उनके सभी टीम की अहम भूमिका रही.

Ravi sharma

Learn More →