एमसीसी ने क्रिकेट के नयें नियमों का किया ऐलान-लंदन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
लंदन – मेरिलबोन क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट खेलने हेतु नये नियमों का ऐलान किया गया है जो 01अक्टूबर , 2022 से लागू किये जायेंगे। क्रिकेट के कैच आऊट और माकड़िंग से जुड़े नियमों में कई तरह के बदलाव किये गये हैं , कुछ पुराने नियमों को बदला गया है जबकि नये नियम भी जोड़े गये हैं। आम तौर पर अधिकांश एमसीसी सुझावों को बिना किसी बदलाव के आईसीसी की ओर से स्वीकार कर लिया जाता है। अब क्रिकेट बॉल पर सलाइवा (थूक) का इस्तेमाल करना हमेशा के लिये बैन हो गया है , साथ ही कैच को लेकर भी नियम बदले हैं। अब अगर कोई कैच होती है तब उसके बाद जो भी नया बल्लेबाज क्रीज़ पर आयेगा वही बैटिंग करेगा। इसके पहले यह नियम था कि अगर बल्लेबाज कैच के दौरान एंड चेंज कर लेते हैं तो पुराना बल्लेबाज भी बैटिंग कर सकता था। अगर मैदान पर कोई व्यक्ति या जानवर एंट्री कर लेता है , तो उसको डेड बॉल ही घोषित कर दिया जायेगा। पहले ऐसा होने पर खेल होता रहता था या फिर उसे कुछ देर के लिये रोक दिया जाता था। अगर फील्डिंग टीम का कोई फील्डर खेल के दौरान तय फील्डिंग से अलग जगह जाता है और व्यवधान पैदा करता है तो पहले उसे डेड बॉल घोषित कर दी जाती थी लेकिन अब फील्डिंग टीम को ऐसा करना भारी पड़ेगा क्योंकि ऐसा करने पर पांच रनों की पेनाल्टी लगायी जायेगी। पहले कोरोना काल की वजह से बॉल पर सलाइवा लगाना बंद कर दिया था लेकिन अब इस नियम को हमेशा के लिये स्थायी बना दिया गया है। यानि क्रिकेट बॉल को चमकाने के लिये थूक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा , सिर्फ पसीने का ही इस्तेमाल किया जायेगा। अब अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलेगा तो उसका या बल्ले का कुछ हिस्सा पिच पर रहना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है , तब अंपायर के पास इसे डेड बॉल घोषित करने का अधिकार होगा। इसके अलावा अगर कोई भी बॉल बल्लेबाज को पिच से बाहर निकलने के लिये मजबूर करती है , तो वह भी नो बॉल होगी। वाइड को लेकर भी चीज़ें अब बदल गई हैं , जिसके मुताबिक बल्लेबाज अगर कोई इनोवेटिव शॉट खेलने के लिये अपने स्टांस में बदलाव करता है और बॉलर उसका पीछा करने के लिये बॉल इधर-उधर डालता है , तो बल्लेबाज की पॉजिशन के हिसाब से ही वाइड नापी जायेगी , ना कि स्टम्प की दूरी के हिसाब से। अगर कोई बॉलर गेंद फेंकने से पहले ही स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को रनआउट करने की कोशिश करता है तब यह डेड बॉल घोषित कर दी जायेगी। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है इसलिये पहले इसे नो बॉल माना जाता था।

Ravi sharma

Learn More →