पीएम मोदी आज उत्तराखण्ड को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दौरा पर रहेंगे। जहां वे 18 हजार करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा भी शामिल है। पीएम के चुनावी रैली को देखते हुये पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जमीन से लेकर आसमान तक तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है , वहीं परेड ग्राउंड के चारों तरफ का इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न 11:40 बजे दिल्ली हेलीपैड से वायुयान आईएएफ बीबीजे से उत्तराखंड के लिये रवाना होकर दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे। जहां दोपहर 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा। फिर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिये रवाना होकर दोपहर एक बजे वे कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां दस मिनट प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद वे दोपहरं 01:10 बजे मंच पर पहुंचेंगे। दोपहर 01:33 से 01:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 01:40 से 02:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे। संबोधन पश्चात दोपहर 02:30 बजे वे खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिये रवाना होकर दोपहर 02:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 02:55 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिये रवाना होकर दोपहर 03:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे।

Ravi sharma

Learn More →