काम को मिला सम्मान,युवा मनोचिकित्सक डा० मनोज कुमार सम्मानित-पटना

पटना-अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2021 को ड्रीम स्माइल डेंटल केयर के सातवें स्थापना दिवस पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे द्वारा सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ॰ मनोज कुमार को उनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया.इस अवसर पर फुलवारीशरीफ़,पटना में एक मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जांच शिविर मे करीब दो सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.शिविर में डॉ॰ मनोज कुमार ने अनेकों लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया.बताते चले कि डॉ॰ मनोज कुमार,राजधानी पटना में गरीब,अनाथ और बेसहारा बच्चों व लोगों के लिए कई वर्षों से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे हैं.विगत वर्ष भी समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा इनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित कर चुकी है.इस अवसर पर डॉ॰ मनोज ने बताया कि मानसिक दिव्यांग लोगों को अपनी बीमारी नही छुपानी चाहिए.लोगों में आज भी मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करने में हिचक हो रही है.इस तरह के स्टिग्मा को समाप्त करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर ड्रीम स्माइल डेंटल केयर,पटना के संस्थापक डॉ॰ रोहित व डॉ॰ शबनम अखौङी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को प्रतिक चिन्ह, पुष्पगुच्छ व चादर देकर सम्मानित किया गया.शिविर में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा डॉ॰ राणा संजय,डॉ॰ तनवीर अख्तर,डॉ॰ आनंद कुमार, डॉ॰ शबनम फैज,डॉ॰ जयेश कुमार,डॉ॰ ए के सोनी,डायटीशियन सुधाकर मिश्रा,औपथो लक्ष्मी कुमारी को भी सम्मानित किया गया.

Ravi sharma

Learn More →