पहले वनडे में भारत की 66 रनों से जीत-पुणे

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
पुणे — भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की टीम ने 66 रन के अंतर से जीत लिया और इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत की टीम ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच का टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुये भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिये भारतीय टीम को 64 रन की शानदार शुरूआत दिलायी। रोहित शर्मा (28 रन) के आउट होने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिये 105 रन की एक बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि विराट कोहली (56 रन) के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाने लगी, लेकिन ऐसे मौके पर केएल राहुल और क्रुनाल पांड्या ने छठे विकेट के लिये 112 रन की एक बेहतरीन साझेदारी की। इन सभी साझेदारियों के दम पर भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई। भारत के लिये शिखर धवन ने 106 गेंद पर 98 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 62 रन बनाये और क्रुनाल पांड्या ने भी 31 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने 03 विकेट हासिल किये वहीं मार्क वुड को 02 विकेट मिले हैं। जीत के लिये 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत भी शानदार रही, ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बैरेस्टो ने पहले विकेट के लिये 14.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी कर डाली। भारत की शानदार गेंदबाजी ने इस साझेदारी को छोंड़कर बाकी बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया। इस साझेदारी के टूटते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने लगी और भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाने लगी। इंग्लैंड की टीम भारत के 318 रन के लक्ष्य के जवाब में 42.1 ओवर में मात्र 251 रन के स्कोर पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 94 रन की पारी जॉनी बैरेस्टो ने खेली। वहीं टीम के लिये 35 गेंदों पर 46 रन की पारी जेसन रॉय ने खेली। भारतीय टीम के लिये प्रसिद्द कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 04 विकेट हासिल किये। वहीं शार्दुल ठाकुर को 03 विकेट , भुवनेश्वर को दो और क्रुणाल पंड्या को एक विकेट मिला।

Ravi sharma

Learn More →