पर्यावरण कार्यकर्ता लिकीप्रिया ने ठुकराया मोदी सरकार का सम्मान-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जलवायु परिवर्तन को लेकर काम करने वाली मणिपुर की आठ साल की पर्यावरण कार्यकर्ता लिकीप्रिया कंगुजाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  #SheInspiresUs मुहिम से जुड़ने से मना कर करते हुयज सम्मान को लेने से इंकार कर दिया है।


कंगुजाम ने  ट्वीट कर लिखा, डियर नरेंद्र मोदी जी, अगर आप मेरी आवाज नहीं सुन सकते तो कृपया मुझे इस तरह का सम्मान भी मत दीजिये। #SheInspiresUs पहल के अंतर्गत मुझे देश की उन महिलाओं में से एक चुना गया जो प्रेरणा दे सकती हैं , उसके लिये धन्यवाद। लेकिन काफी सोच विचार के बाद मैंने तय किया कि मैं यह सम्मान ठुकराने का फैसला किया है। जय हिंद। पर्यावरण के प्रति कंगुजम के जुनून को देखते हुये उनकी तुलना स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा से की जाती है और वह भारतीय ‘ग्रेटा के नाम से भी जानी जाती हैं।लिकीप्रिया मणिपुर की एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। पिछले साल उन्हें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चिल्ड्रन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Ravi sharma

Learn More →