पुरी शंकराचार्य के सानिध्य में 01 से 03 मई तक राष्ट्र रक्षा शिविर अयोध्या में,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- अयोध्या-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अयोध्या — धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनंदवाहिनी द्वारा ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के दिव्य सानिध्य में 21 वाँ साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर 01 मई से 03 मई पर्यंत मानस भवन अयोध्या(उत्तरप्रदेश) में समायोजित है। इस शिविर में विभिन्न विषयों पर जगद्गुरू शंकराचार्य और देश भर से आने वाले विद्वानों व मनीषियों का उद्बोधन होगा।


इस अवसर पर शिविर के प्रारंभ में 01 मई को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वेदशास्त्रों के स्वरूप तथा महत्व पर तथा 02 मई को भगवती सीता के जन्म-कर्म पर प्रवचन होगा। इस अवसर पर आचार्य श्री के सानिध्य तथा स्वस्थ मार्गदर्शन में सायं 04:00 बजे से 07:00 बजे तक रामराज्य परिषद का महाधिवेशन समायोजित है। इसी क्रम में 02 मई को सायं सत्र में तथा 03 मई को दोनों सत्रों में भव्य भारत के स्वरूप और उसकी संरचना के लिये अपेक्षित चयन प्रशिक्षण और नियोजन की भावना से स्वस्थ व्यूहरचना के स्वरूप और क्रियान्वयन की विधा पर गंभीर विचार-विमर्श होगा। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्य ने सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, सम्पन्न, सेवा परायण तथा स्वस्थ समाज की संरचना के लिये पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, हिन्दू राष्ट्र संघ, सनातन संत समिति आदि संगठनों की स्थापना की है। इनके माध्यम से देशभर में राष्ट्र रक्षा शिविर आयोजित कर समाज को नई दिशा प्रदान करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। 

Ravi sharma

Learn More →