पंचायत चुनाव का हुआ ऐलान,आचार संहिता लागू,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही पूरे छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो चुकी है। पंचायत चुनाव 03 चरणों में होंगे। इसके लिये 30 दिसंबर को नामांकन दाखिल किये जायेंगे इसी दिन ही मतदान केंद्रों की सूची और आरक्षण की स्थिति का प्रकाशन होगा। और 06 जनवरी दोपहर 03:00 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। आगे 07 जनवरी को संवीक्षा होगी, आरओ को संवीक्षा का अधिकार होगा। और 09 जनवरी दोपहर 03:00 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इसी दिन यानि 09 जनवरी को ही सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह भी बांटे जायेंगे। मतदान तीन चरणों में होगा। पहला चरण 28 जनवरी, दूसरा चरण 31 जनवरी और तीसरा चरण 03 फरवरी को होगा। सामान्य क्षेत्रों में सुबह 07:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक और संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह 06:45 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना की प्रक्रिया मतदान समाप्ति के बाद होगी। निक्षेप राशि की दरों में वृद्धि कर दी गई है. पंच के लिए 50, सरपंच के लिए 1000 रुपए धरोहर राशि होगी।मतपत्र में फोटो और नोटा का विकल्प नहीं होगा।निर्वाचन की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर करेगा। एक ही व्यक्ति पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिये मतदान कर सकेगा। एक लाख 60 हजार कर्मचारी मतदान करायेंगे। 50 हजार लोग मतदान दलों से अलग व्यवस्था में शामिल रहेंगे। ग्यारह हजार 664 सरपंच पदों के लिये पंचायतों में चुनाव होंगे। एक लाख साठ हजार 725 पंच पदों के लिये चुनाव होगा जिसमें एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।लगभग 06 करोड़ मतपत्रों का प्रकाशन किया जायेगा। मतपत्रों का रंग पहले की ही तरह रहेगा। पंचायत का चुनाव जनवरी 2020 में होना है जो गैर दलीय आधार पर होगा। निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी के आधार पर ही होगा। कोई भी व्यय की सीमा पंचायत चुनाव में नहीं होगा। अभ्यर्थियों का साक्षर होना आवश्यक होगा। पूरे प्रदेश में 1500 कलस्टर बनाया गया है। बड़े पंचायतों में नामांकन की सुविधा दी जायेगी।

Ravi sharma

Learn More →