पंचायती राज मंत्री ने दिया आश्वासन, पंसस कि मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा–पटना

पटना — पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज पटना के बिहार राज्य पंचायत परिषद के सभागार में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत कि गई।

बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ की संरक्षिका नवादा हिसुआ विधायिका श्रीमती नीतु सिंह भी मौजूद थीं।तय कार्यक्रम के मुताबिक बैठक में पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम के आने कि भी सुचना थीं मगर स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने आने में असमर्थता जताई और बैठक के उपरांत पंच सरपंच संघ के ग्यारह सदस्यीय शिष्टमंडल को अपने आवास पर आमंत्रित किया और मुलाकात कि।

शिष्टमंडल में पंसस प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला सहित संघ और ग्राम कचहरी प्रहरी के पदाधिकारी शामिल थे।इस दौरान पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम ने शिष्टमंडल को बताया कि संघ की 11 सूत्री मांगों में सात,आठ मांगे तत्काल बहुत जल्दी में पंचायती राज विभाग पूरा करेगी,

जिनमें प्रमुख रूप से पंचायत में होने वाले विकासात्मक कार्यों में सरपंच कि समीक्षा और नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र देना, वंशावली आदी बनाने का अधिकार पुनः बहाल करना, ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों के लिए पेंशन कि मांग,मासिक नियत भत्ता में बढ़ोतरी ,खष्टम वित्त आयोग के द्वारा कार्यालय सहायता अनुदान,भवन किराया राशि, प्रशासनिक वय्य मद राशि में बढ़ोतरी और ग्राम कचहरी प्रहरी के स्थाई नियोजन आदि है।


उन्होंने पंसस शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आप सब कि सभी जायज मांगे सरकार पूरी करेगी।


आज कि बैठक में पंसस प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,संरक्षक जय सिंह राठौड़, सीएनएलयू से डा० अमन कुमार, राज्य प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र ठाकुर, वशिष्ठ कुमार निषाद,

आर के सेठी,राजीव कुमार राय,भरत सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुमारी श्वेता त्रिपाठी साथ ही ग्राम कचहरी प्रहरी के इंद्रजीत सिंह,अनिल कुमार,प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।

Ravi sharma

Learn More →