निकाय चुनाव की कल होगी मतगणना,मोबाईल इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रतिबंधित,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — प्रदेश के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायतों समेत कुल 151 निकायों में 21 दिसंबर को हुये मतदान के बाद कल 24 दिसंबर को प्रात: 08:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश पत्र प्राप्त नागरिकों को ही अनुमति मिलेगी।राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से सभी तरह की तैयारियांँ पूर्ण करने के साथ साथ सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 2843 वार्डो के लिये कुल 5427 मतदान केंद्र बनाये गये थे। जहां 39 लाख 82 हजार 601 मतदाताओं ने अपना वोट डाला था। बता दें कि इसमें प्रदेश के 6 वार्डो में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं। जबकि नगर पंचायत चिखलाकसा बालोद के वार्ड क्रमांक 1, 14 और 15 के लिये कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ था। वहीं नगर पंचायत डोंडी जिला बालोद के वार्ड क्रमांक 15, नगर पालिका बचेली दंतेवाड़ा के वार्ड क्रमांक 08 में सभी नामांकन वापस ले जाने के कारण चुनाव नहीं हुआ। जबकि नगर पंचायत दरनोपाल के वार्ड क्रमांक 14 में एक प्रत्याशी की मृत्यु होने पर चुनाव नहीं कराया। इस तरह प्रदेश के कुल 2843 में से 2831 वार्डो के लिये चुनाव हुआ है जिसका परिणाम कल शाम तक आयेगा। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना के एक घंटे पहले अपने नियुक्ति पत्र के साथ मतगणना स्थल पर उपस्थित होना होगा। मतगणना के दौरान अभिकर्ता को उनको आवंटित टेबल से हट कर इधर ऊधर घूमने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना भवन के अंदर धूम्रपान , मोबाईल व इलेट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है। मतगणना के दौरान एक वार्ड की गणना के लिए दो-दो टेबल लगाये जायेंगे। इस तरह एक बार में एक वार्ड की दो मतपेटियों की गिनती एक साथ होगी। काउटिंग के दौरान प्रत्याशियों का एक एजेंट या गणना एजेंट वहां मौजूद रह सकता है। वहीं प्रत्याशियों के दो अन्य लोगोंं को मतगणना कक्ष में आने तथा मतगणना प्रक्रिया देखने की अनुमति होगी।

Ravi sharma

Learn More →