कल मतगणना के दौरान चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में संपन्न हुये चुनाव के बाद कल प्रात: 08:00बजे से मतगणना प्रारंभ होगा और देर शाम तक परिणाम भी आ जायेगा। प्रदेश के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका, 103 नगर पंचायत, 2840 कुल वार्डों की संख्या, 5406 मतदान केंद्रों में 10,161 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होनेवाला है। गौरतलब है कि प्रदेशभर में चुनाव में 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 936 प्रत्याशी जांजगीर जिले में हैं। बिलासपुर जिलें में 735, मुंगेली में 214, कोरबा में 584, रायगढ़ में 554, सूरजपुर में 253, बलरामपुर में 213, सरगुजा में 214, कोरिया में 445, जशपुर में 254, रायपुर में 836, बलौदाबाजार में 584, गरियाबंद में 242, महासमुंद में 396, धमतरी में 370, बेमेतरा में 322, दुर्ग में 596, बालोद में 455, राजनांदगांव में 520, कबीरधाम में 332, कोंडागांव में 164, बस्तर में 220, नारायणपुर में 49, कांकेर में 261 दंतेवाड़ा में 278, सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिये राजधानी के सभी वीआईपी बंगलों के लिये दो हजार से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है। हसके अलावा काउंटिंग सेंटर के पास पांँच हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में बिना परमिशन प्रवेश करने से रोकने जिला पुलिस बल और छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स के जवान तैनात किये गये हैे।

Ravi sharma

Learn More →