तमिलनाड़ु में छूट के साथ फिर बढ़ा लाकडाउन-चेन्नई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
चेन्नई –तमिलनाडु सरकार ने और कुछ ढील के साथ प्रदेश में 19 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। आला अधिकारियों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री एम०के० स्टालिन ने लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।नये आदेश में लोगों कोकुछ अतिरिक्त राहत दी गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी किये गये आदेश के अनुसार होटल और चाय की दुकानें 50% ग्राहकों के साथ चल सकती हैं। वहीं 50% बैठने की क्षमता के साथ इंट्राडिस्ट्रिक्ट और अंतर-जिला सार्वजनिक परिवहन की अनुमति होगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थानों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है , हालांकि किसी भी तरह के त्यौहारों की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं सरकार ने कहा कि सामाजिक , राजनीतिक , मनोरंजन , सांस्कृतिक और खेल संबंधित सभाओं और स्कूलों , कॉलेजों , सिनेमाघरों , बार , स्विमिंग पूल और चिड़ियाघरों के फिर से खुलने पर प्रतिबंध 19 जुलाई तक जारी रहेंगे। विवाह कार्यक्रमों में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कारों में 20 लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति होगी। वहीं पुडुचेरी के लिये बसों का संचालन जारी रहेगा लेकिन पुडुचेरी के अलावा किसी भी पड़ोसी राज्य के लिये बस सेवा की अनुमति नहीं है। केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा आयोजित रोजगार के संबंध में लिखित परीक्षा की अनुमति रहेगी।जिन दुकानों और अन्य गतिविधियों को रात आठ बजे तक अनुमति दी गई थी , उन्हें रात नौ बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जायेगी। गौरतलब है कि इससे पहले दो जुलाई को तमिलनाडु सरकार राज्य में लागू लॉकडाउन को कई सारी छूट के साथ 12 जुलाई तक बढ़ाया था।

Ravi sharma

Learn More →