डॉ॰ मनोज कुमार,मनोवैज्ञानिक बनें कोविड-19 साइको सोशल सपोर्ट बिहार स्टेट- कोडिनेटर

डॉ॰ मनोज कुमार,मनोवैज्ञानिक बनें कोविड-19 साइको सोशल सपोर्ट बिहार स्टेट- कोडिनेटर(राज्य समन्वयक,बच्चों व युवाओं से संबंधित मानसिक समस्या)

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उपज रहे अवसाद व अन्य प्रकार के मानसिक समस्या विशेषकर बच्चों व युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की देखरेख हेतु डॉ॰ मनोज कुमार को राज्य सरकार ने नमित किया है। ज्ञातव्य हो की डॉ॰ कुमार द्वारा पूर्व से मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान वैश्विक महामारी में खासतौर से गरीब ,अनाथ व बेसहारा लोगों ,बच्चों व युवाओं में बहुत तरह के व्यवहार बदल रहे हैं। इस महामारी के बाद भी लोगों में बहुत तरह के विषाद उत्पन्न होने की प्रबल संभावना होती है। इसी के मद्देनज़र बिहार राज्य द्वारा रिनोल्ड मनोचिकित्सकों व मनोवैज्ञानिकों की विशेषज्ञों की टीम बनायी गयी है। जो बेबस व लाचार बच्चों व युवाओं के मानसिक इलाज करेगा। समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा विशेषज्ञों का यह पैनल अलग-अलग समय में इस मुश्किल घङी में इलाज का दायित्व निभायेगें।
राज्य के सभी जिलों के बाल कल्याण समिति,

जिला बाल संरक्षण इकाई व सरकार द्वारा संचालित सभी बालक/बालिका गृह में यह पैनल कार्य कर सकेगा। विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा जारी अनुदेश पर यूनिसेफ,बिहार की पहल पर राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

Ravi sharma

Learn More →