पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर मे चैत्र नवरात्र कि सप्तमी को खुला पट,कोरोना संक्रमण से देश-दुनिया के बचाव के लिए कि गई प्रार्थना-पटना सिटी

पटना-पटना सिटी के गायघाट मे स्थित पौराणिक संकट मोचन हनुमान मन्दिर करनालगंज दुर्गास्थान मे स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का आज चैत्र नवरात्रि कि सप्तमी को माँ दरबार का पट खुला.जिसके बाद भव्य पूजा अर्चना पुर्ण विधि विधान से आचार्य जितेन्द्र कुमार शास्त्री,अनिल कुमार पांडेय एवं संजीव कुमार द्वारा किया गया.आज रात्रि मे निशा पूजा होगी.इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष काशीनाथ सर्राफ,उपाध्यक्ष चुन्नू चंद्रवन्सी ,सचिव विजय कुमार ,सह – सचिव राजेश कुमार पांडेय,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार,सह -कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार ,पूजा प्रभारी अमित पांडेय,मिडिया प्रभारी मुकेश ठाकुर ,सदस्य संजय गुप्ता ,मोहन प्रसाद,छोटु गिरी,सुजीत कुमार ,अनिल कुमार, श्याम बाबू महतो,अभय कुमार सक्रिय रहते हुए माँ भगवती से प्रार्थना किये की देश दुनिया मे चल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिये हमारे देश मे जो प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का लक्ष्य रखा गया है वो भगवती की कृपा से पुर्ण हो और भारत कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो.

Ravi sharma

Learn More →