प्रधानमंत्री कल सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे चर्चा, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 02अप्रैल को पूर्वान्ह 11:00 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये चर्चा करेंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल कोरोना वायरस के मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाये और इससे कैसे निपटा जाये ? राज्यों में किये जा रहे बचाव , संबंधित स्वास्थ्य सुविधायें , लाकडाऊन के बीच नागरिकों तक अनिवार्य आवश्यकता की अबाध आपूर्ति समेत लाकडाऊन के दौरान नतीजों एवं सारी परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे। देश में कोरोना के लगातार गहराते संकट के बीच लगातार इस बात की मांग उठ रही थी कि प्रधानमंत्री को सभी मुख्यमंत्रियों और दूसरे दलों के नेताओं से बातचीत करनी चाहिये। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस महामारी बेहद चिंताजनक होती जा रही है। कोरोना वायरस ज्यादा ना फैले इसके लिये देश में इस समय 21 दिनों तक लॉकडाउन है।जिसका आज आठवांँ दिन है।

Ravi sharma

Learn More →