टी 20 के लिये हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय भारतीय महिला स्क्वॉड की घोषणा की जा चुकी है। 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। इस टीम में बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं। हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शनों के बाद अपना पहला वैश्विक टूर्नामेंट खेलने के लिये तैयार हैं। ऋचा घोष को हाल ही में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है।

T-20 वर्ल्ड कप — 15 सदस्यीय स्क्वॉड –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी।
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज के लिये 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें नुजहत परवीन को 16वें सदस्य के रूप में जोड़ा गया।

Ravi sharma

Learn More →