कांशी विश्वनाथ के स्पर्श के लिये ड्रेस कोड निर्धारित,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-वाराणसी-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वाराणसी — दक्षिण भारत के तमाम मंदिरों की तरह वाराणसी के काशी विश्‍वनाथ मंदिर में स्‍पर्श दर्शन के लिये अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इस आशय का निर्णय मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषद के विद्वानों की हुई बैठक में लिया गया। यहांँ के ज्योतिर्लिंग का स्पर्श पाने के लिये पुरुष दर्शनार्थियों को बिना सिला हुआ कपड़ा पहनकर आना होगा। अगर शिवलिंग का स्पर्श करना है तो पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी धारण करके आऩा होगा। पैंट-शर्ट, जींस, सूट, टाई कोट आदि सिला हुआ कपड़ा पहनकर आने वालों को गर्भगृह में प्रवेश तो मिलेगा लेकिन शिवलिंग का स्पर्श नहीं कर सकेंगे। केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में सिला हुआ वस्त्र पहनकर आने वालों को गर्भगृह में भी प्रवेश नहीं मिलता है।विद्वत परिषद ने काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग स्पर्श के लिये मध्याह्न भोग आरती से पूर्व तक का समय शास्त्र सम्मत माना है। भक्तों को पूर्वाह्न 11 बजे तक बाबा के स्पर्श का अवसर मिलेगा।  

Ravi sharma

Learn More →