टीम इंडिया के नये कोच बने राहुल द्रविड़

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली — क्रिकेट सलाहकार समिति ने आज सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) का मुख्य कोच नियुक्त किया है। वे 17 नवंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी -20 सीरीज से अपनी जिम्मेदारी सम्हालेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने बयान जारी कर कहा है कि टीम इंडिया का कोच बनना बेहद ही गर्व की बात है। रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन काम किया है , जिसे मैं आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। बताते चलें भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ (48 वर्षीय) पिछले छह सालों से भारत ए और अंडर-19 प्रणाली के प्रभारी हैं। उनकी देखरेख में ऋषभ पंत , आवेश खान , पृथ्वी शॉ , हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम का सफर तय किया है। वे फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है।बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिये 26 अक्टूबर को उक्त पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये थे , जिनका कार्यकाल मौजूदा आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है।

Ravi sharma

Learn More →