छग विधानसभा अध्यक्ष ने विधायको को लिखा मार्मिक पत्र,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ० चरणदास महंत ने #COVID19 कोरोना संक्रमण से लाकडाऊन के चलते सामाजिक सद्भाव समन्वय बनाये रखने प्रदेश के सभी विधायको को मार्मिक पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में असुरक्षा और भय का वातावरण बना है। हम भी इस भय से अछूते नहीं है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके परिवार और समाज को सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करें। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के निर्णय, प्रयास, एवं चिकित्सा के प्रति जागरूकता के परिणाम स्वरूप हमें सफलता मिली है, इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सा विभाग सब बधाई के पात्र हैं। कोरोना से लड़ रहे सभी साथियों को बधाई और नमन। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को आगे लिखा है कि आप एक जनप्रतिनिधि हैं, आपकी सामाजिक दायित्व के साथ एक विशेष जवाबदारी भी है । मैं आप सबसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि ऐसे अभूतपूर्व संकट की घड़ी में अपने कार्या से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि लॉकडाऊन अवधि में अपने आसपास के ईलाके में कोई भी नागरिक भूखा, प्यासा ना रहे और नागरिकों की बुनियादी स्वास्थ्य सेवायें, घरेलू सेवायें उन्हें सहज मुहैया हो सके। इसके लिये आवश्यकतानुसार राहत प्रबंधन करते हुये परस्पर सहयोग, समन्वय एवं सद्भाव तथा सामाजिक प्रतिबद्धता की ऐसी अनोखी मिसाल देश और दुनियाँ के सामने कायम करें जिससे प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी गौरव का अनुभव कर सकें । यह भी निवेदन करना चाहूॅगा कि आप अपने व्यक्तिगत संपर्क, प्रभाव का प्रयोग कर अपने क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों, औद्योगिक ईकाइयों, संस्थाओं, व्यापारियों, प्रतिष्ठित व्यवसायियों, नागरिकों एवं अन्य ऐसे सेवाभावी व्यक्तियों से यह आग्रह निवेदन भी करे कि वे यथासंभव स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य हेतु धनराशि अथवा अन्य सामग्री जो भी सहयोग के रूप में देगें वह स्वागत योग्य है। आपदा की इस घड़ी में जनता के हित के लिये मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो कृपया मुझे निःसंकोच अवगत करायें, मैं सदैव दुख-सुख में प्रदेशवासियों के साथ हूँ। इसके ही उन्होंने सभी के सुखद, सुदीर्घ, स्वस्थ्य एवं सुरक्षित जीवन की अभिलाषा कामना की है।

Ravi sharma

Learn More →