कल नौ मिनट तक केवल घरों की लाईटें ही बंद रखें — खगेश्वर चौबे, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- जाँजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — कोरोना वायरस जनित वैश्विक महामारी से उपजे भय और निराशा को दूर करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 05 अप्रैल की रात 09:00 बजे अपने घरों की लाईटें 09 मिनट तक बंद करके घरों की बालकनी , दरवाजे , खिड़कियों में दिया , टार्च की रोशनी या मोबाईल की फ्लैश जलाने का आह्वान किया है। इस पर कई लोगों के द्वारा पावर ग्रिड फेल होने और बिजली सप्लाई ठप्प होने की भी बात कही जा रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पैनल लायर / अधिकृत अधिवक्ता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित खगेश्वर चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस अपील पर छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी ने लोगों से केवल रोशनी देने वाले उपकरण ही बंद करने का आग्रह किया है। हमारे देश के कई स्टेट में उक्त संबंध में बिजली कंपनियों द्वारा एडवाइजरी एवं निर्देश दिये जा रहे हैं। कंपनी ने सुझाव दिया है कि सभी विद्युत चलित उपकरणों के एकाएक बंद होने से विद्युत प्रणाली पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिये आप सभी केवल अपने अपने घरों की लाईटें ही बंद करें। फ्रिज , पंखे, एसी , कूलर , टीवी ,ओवन आदि का उपयोग सामान्य दिनों की तरह चालू रख सकते हैं। इसके अलावा स्ट्रीट लाईट तथा अन्य पब्लिक प्लेस अस्पताल , पुलिस स्टेशन की लाईटें हमेशा की तरह जलती रहेंगी। ऐसी कालोनी या सोसायटी जहाँ की विद्युत आपूर्ति का कंट्रोल किसी एक मेन स्वीच से होता है उसे बंद करके एक साथ कालोनी के सभी घरों की विद्युत आपूर्ति को बंद नही करने को कहा है। एक्सपर्ट्स टीम का भी मानना है कि लाईटों के साथ-साथ अन्य उपकरणों को देश भर में एकाएक बंद करने की स्थिति में विद्युत प्रणाली पर लोड कम ज्यादा हो सकता है। ऐसी स्थिति को नियंत्रित रखने के लिये उचित होगा कि माननीय प्रधानमंत्री के संदेशों का पालन करते हुये आप केवल बल्ब, ट्यूबलाईट या अन्य प्रकाश देने वाले उपकरणों को ही बंद रखें और विद्युत अभियंताओं को ग्रिड संचालन में सहयोग प्रदान करें।

Ravi sharma

Learn More →