सहोदय बनाएगा E Content का पूल-पटना

डा० राजीव रंजन सिन्हा
प्रेसिडेंट,पाटलिपुत्र सहोदय

पटना-पाटलिपुत्र सहोदय, CBSE, पटना प्रक्षेत्र के प्रेसिडेंट डॉ राजीव रंजन सिन्हा,और मानद सचिव डॉ सी बी सिंह पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स CBSE Patna Region ने अपने सदस्य विद्यालयों से आग्रह किया है कि वे अपने सर्वोत्कृष्ट E Content और वीडियो संग्रह का एक ऐसा पूल बनाने में सहयोग दें,जो सभी विद्यालयों के काम आ सके.उन्होंने सभी विद्यालयों को अपना कॉन्टेंट सहोदय के प्लेटफार्म पर प्रेषित करने को कहा है जो एक लाइब्रेरी के रूप में सुरक्षित किया जाएगा और आवश्यकतानुसार विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा.उन्होंने बताया कि वैसे तो सभी विद्यालय lockdown की स्थिति में अपने अपने विद्यार्थियों के लिए कुछ न कुछ पाठ्य सामग्री ऑनलाइन प्रेषित कर रहे हैं,किन्तु सहोदय की सोच है कि सभी विद्यालयों की अच्छी कोशिशें अन्य विद्यालयों तक भी पहुंचनी चाहिए.विद्यालयों को कहा गया है कि वे अपने ही शिक्षकों से घर पर ही वीडियो बनाने को कहें और उन्हें सहोदय को उपलब्ध कराएं.
एक वीडियो की अवधि 20 से 40 मिनट की हो सकती है. ये CBSE के पाठ्यक्रमानुसार विभिन्न कक्षाओं के लिए तैयार किए जाएंगे. सभी वीडियो विषय के दक्ष लोगों के द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही प्रयोग में लाए जाएंगे.साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि किसी भी कोचिंग का वीडियो न भेजा जाए. केवल अपने शिक्षक ही अपने सीमित संसाधनों से वीडियो बनाएं.उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों से उच्च गुणवत्ता एवं प्रभावकारी वीडियो प्राप्त होंगे,उन्हें उपयुक्त समय पर सम्मानित भी किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हमारे विद्यालय ई-पाठशाला, दीक्षा, स्वयंप्रभा, खान एकेडमी जैसे उपलब्ध स्रोतों से पाठ्यसामग्री अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं, साथ ही टाटा क्लासेज, टीच नेक्सट, एक्स्ट्रा मार्क्स जैसी संस्थाओं ने भी निशुल्क ऐप्प विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया है.

Ravi sharma

Learn More →