छग के विकास से होगा देश का विकास – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
रायगढ़ – माता कौशल्या का धाम छत्तीसगढ़ में है। भगवान राम के ननिहाल से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं।जिनको आप लोगों ने नौ साल से केंद्र से बाहर कर रखा है उन्होंने मिलकर एक गठबंधन बनाया है। कुछ लोग इसे घमंडिया गठबंधन भी कह रहे हैं। सत्ता के लालच में लोग सनातन संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं। सनातन संस्कृति वह है , जिसमें राम वनवासियों को अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं। सनातन संस्कृति वह है , जिसमें राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाकर धन्य हो जाते हैं। सनातन संस्कृति वह है , जिसमें शबरी के झूठे बेर प्यार से राम खा लेते हैं। इंडिया गठबंधन के लोग भारत की सनातन संस्कृति को और भारत को मिटाना चाहते हैं।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायगढ़ के कोड़ातराई में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ को देश का पावरहाउस बताते हुये कहा कि यहां विकास होने से देश का विकास होगा। हमें मिलकर छत्तीसगढ़ और देश को आगे बढा़ना है। छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिये पावर हाउस की तरह हैं , देश को उर्जा तभी मिलेगी जब उसके पावर हाउस तेजी से काम करेंगे। हमने छत्तीसगढ़ के विकास के लिये काम किया है , छत्तीसगढ़ में विकास के लिये हमने कई तरह की परियोजनओं की नींव रखी है। इससे पहले सात जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ को कई सौगातें दी थी। आज हमने रेल नेटवर्क के विकास के लिये काम किया है। आज नई रेल लाइन और रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है। इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार के प्रयास से देश के पावर हाउस की तरह छत्तीसगढ़ काम कर रहा है। कम कीमत पर बिजली तैयार करने का प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में देश में ऐसे प्रोजेक्ट की संख्या और बढ़ेगी , इसका फायदा छत्तीसगढ़ को मिलेगा। उन्होंने अमृतकाल का जिक्र करते हुये कहा कि हमें अमृतकाल के दौरान देश को आगे बढ़ाना है , विकास में देशवासियों की समान भागीदारी को बढ़ाना है। सूरजपुर में बंद पड़ी कोयला खदान को इको टूरिज्म की तरह विकसित किया जा रहा है। कोरबा में भी ऐसे पार्क को विकसित किया जा रहा है , इन सभी प्रयासों का सीधा लाभ इस क्षेत्र के जनजातीय समाज मिलेगा। हम जल जंगल जमीन की रक्षा करने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। इस साल पूरी दुनियां मिलेट वर्ष मना रही है। जनजातीय परंपरा को बढ़ावा मिल रहा है , विश्व स्तर पर मिलेट की पहचान बन रही है। हमने सिकल सेल एनीमिया से जुड़े कार्ड का वितरण किया है। हम इस बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं। हमें.सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर आगे बढ़ना है। उन्होंने भूपेश सरकार की गोधन योजना पर निशाना साधते हुये कहा कि जो गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बहनों से वादा तो किया था कि शराबबंदी करेंगे , लेकिन कांग्रेस ने शराबबंदी ना कर इसकी बिक्री में ही घोटाला कर दिया। छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से इतना समृद्ध राज्य है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्टिक मिनिरल फंड योजना बनाई। इसमें जिन जिलों से खनिज संपदा निकलती है , इसका एक हिस्सा इस क्षेत्र के विकास के लिये खर्च किया जाये। हम चाहते थे हमारे आदिवासी भाई बहनों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिले , लेकिन यहां की भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार ने इसको भी नहीं छोड़ा।पीएम ने कहा कि जी-20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की जनता की सीधी भागीदारी रही है। आपने नया रायपुर में जी-20 की सफल बैठक कराई। अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ की शानदार संस्कृति है। यहां के खान-पान यहां की अपनी विशेषता है। पूरी दुनियां में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है। यहां का गौरव बढ़ा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुये पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली हिंसा से हुआ करती थी। भाजपा सरकार के प्रयास के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के विकास कार्यों की वजह से हो रही है। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है , लेकिन यहां जो कांग्रेस की सरकार है वह विकास के काम में नहीं बल्कि सिर्फ हवा-हवाई बातें कर रही है। जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार गई तब से प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ। इसका नुकसान छत्तीसगढ़ के भाई बहनों , नौजवानों को उठाना पड़ रहा है। पीएम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बीते नौ वर्षों में देश भर के गरीब परिवारों को करीब-करीब चार करोड़ घर दे चुकी है। हम चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिले , लेकिन कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों को पक्के घर नहीं बनने दे रही है। महिला कल्याण हो या पीएम सम्मान निधि योजना , नल-जल योजना हो या गरीब कल्याण से लेकर युवा कौशल रोजगार की हर योजना में यहां की सरकार ने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लाभ देने नहीं दिया।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेज बारिश और आंधी के बीच आज वायुसेना के विशेष विमान से रायगढ़ पहुंचे। यहां ओ०पी० जिंदल एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन , डीजीपी अशोक जुनेजा , कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने गुलदस्ता भेंटकर प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ के पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। यहां विजय शंखनाद रैली से पहले प्रधानमंत्री ने 6350 करोड़ की रेल परियोजनायें देश को समर्पित की। साथ ही छत्तीसगढ़ के 09 जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा एक लाख सिकल सेल के परामर्श कार्ड का भी पीएम ने वितरण किया।

Ravi sharma

Learn More →