सनातन है देश की एकता का आधार – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
सागर – सनातन देश की एकता का आधार है। गांधीजी केआखिरी शब्द थे – हे राम ! वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई इस सनातन के लिये लड़ाई लड़ी , जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने पूरे जीवन काम किया। आज उसी सनातन को ये इंडिया गठबंधन खत्म करना चाहता है।
विपक्ष सनातन पर लगातार हमला कर रहा है , देश को गुलाम बनाना चाहता है। वह सनातन को खंड – खंड करना चाह रहा है और संस्कृति को समाप्त करना इनका संकल्प है।सनातन को खत्म करने की साज़िश रची जा रही है। हर सनातनी को सतर्क रहने की जरूरत है, विपक्ष के मंसूबे को हमें मिलकर नाकाम करना है। ये घमंडिया गठबंधन जान ले कि सनातन को ना कोई खत्म कर पाया है और ना ही कोई कर पायेगा।


उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना के समीप हड़कलखाती गांव में आयोजित जनसभा में सनातन धर्म के अपमान वाले बयानों पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुये कही। उन्होंने कहा बुंदेलखंड की धरती वीरों-शूरवीरों की धरती है , इस भूमि को बीना-बेतवा का आशीर्वाद मिला हुआ है। मुझे तो महीने भर में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। बुंदेलखंड की धरती पर आना मुझे अच्छा लगता है। मैं शिवराज सरकार का भी अभिनंदन करता हूं कि आज आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का अवसर दिया। पीएम ने बताया पिछले बार मैं संत रविदास जी की उस भव्य स्मारक के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला। ये परियोजनायें इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार पचास हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने वाली है। हमारे देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता है , जितना आज एक ही कार्यक्रम के लिये भारत सरकार लगा रही है। ये दिखाता है कि मध्यप्रदेश के लिये हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मध्यप्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार देंगे। ये परियोजनायें गरीब , मध्यम वर्गीय परिवार के सपनों को सच करने वाली हैं। मैं बीना रिफाइनरी के विस्तार और अनेक सुविधाओं के शिलान्यास के लिये मध्यप्रदेश के कोटि-कोटि जनों को बहुत बधाई देता हूं। आजादी के इस अमृत काल में हर देश वासी अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिये ये जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हों और हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें। प्रधानमंत्री ने कहा आज भारत पेट्रोल – डीजल तो बाहर से मंगाता ही है , हमें पेट्रो – केमिकल प्रोडक्ट्स के लिये भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। आज बीना रिफाइनरीस में पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ है , वो भारत को ऐसी चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा। बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि प्लास्टिक पाइप , बाल्टी-मग , कुर्सी – टेबल , पेंट , पैकिंग मटीरियल , मेडिकल उपकरण में पेट्रो केमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा अब बीना में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा। यह मैं आपको गारंटी देने आया हूं , यहां नई इंडस्ट्री आयेंगी। किसानों , छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी ही, सबसे बड़ी बात है मेरे नौजवानों को भी रोजगार के हजारों मौके मिलने वाले हैं। नये भारत में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का भी कायाकल्प हो रहा है। जैसे-जैस देश की जरूरत बढ़ रही है , जरूरतें बदल रही है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को भी आधुनिक बनाना उतना ही जरूरी है। इसी सोच के साथ आज यहां इस कार्यक्रम में एमपी के दस नये इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि बीना में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स आने से ये क्षेत्र विकास के नये आयाम लिखेगा। पीएम ने कहा कि बीना के साथ पूरे एमपी का विकास होगा। जनसभा को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा हमने मध्यप्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई , क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिये तरसा रहा था , आज की सरकार में हर घर तक सड़क , बिजली पहुंच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्यप्रदेश आना चाहते हैं और नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा एमपी के विकास को नई गति देनी है। एमपी के लिये हमारे लिये संकल्प बड़े हैं , परियोजनाओं से लोगों को फायदा होगा। विदेशों से आयात कम करना हमारा लक्ष्य है , गरीबों के सपने पूरे होंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जी -20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय 140 करोड़ भारतीयों को जाता है। यह हमारे देश की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। जी -20 प्रतिनिधि देश की विविधता और विरासत से प्रभावित हुये। उन्होंने कहा कि किसी देश या राज्य के विकास के लिये महत्वपूर्ण है कि सरकार पूरी तरह पारदर्शिता के साथ चले और भ्रष्टाचार पर अंकुश रहे। एक समय था , जब एमपी की पहचान पिछड़े राज्यों में से एक के रूप में की जाती थी। आजादी के बाद जिन लोगों ने सबसे लंबे समय तक मध्यप्रदेश में शासन किया , उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और अपराध के अलावा कुछ नहीं दिया।

बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर – सीएम शिवराज
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुये कहा – कमलनाथ प्रदेश के लिये अभिशाप थे और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के लिये वरदान बनकर आये हैं‌ पीएम मोदी का जीवन उनके स्वयं के लिये नहीं है , बल्कि वे देश और जनता के लिये जीते हैं। वे दीर्घायु हों , स्वस्थ हों और देश का नेतृत्व करते रहें। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री जी-20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद यहां आये हैं , वे विश्व कल्याण का काम कर रहे हैं। हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा , वैज्ञानिकों को प्रणाम , प्रधानमंत्री का वंदन-अभिनंदन। यहां पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जायेगी। पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से चार लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।सीएम ने कहा कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा। लेकिन मुझे खुशी है कि केन-बेतवा परियोजना मंजूर हो गई है। बुंदेलखंड की बीस लाख एकड़ जमीन में इससे सिंचाई होगी। प्रधानमंत्री से प्रार्थना है कि वे केन-बेतवा के भूमिपूजन के लिये भी यहां पधारें।

भारत में पेट्रोल-डीजल दूसरे देशों से सस्ता – हरदीप सिंह
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत में 45 प्रतिशत परिवार को गैस सिलेंडर नहीं मिलता था , लाईन लगाना पड़ती थी। आज देश भर में 32 करोड़ गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं। विकसित देशों में कच्चे तेल के पेट्रोल-डीजल का दाम 30 से 50 प्रतिशत बढ़ा। पड़ोसी देशों में 60 से 70 प्रतिशत तक दाम बढ़े। पीएम मोदी ने यहां ऐसे कदम उठाये कि पेट्रोल का दाम 5 प्रतिशत और डीजल का दाम 0.2 प्रतिशत कम हुआ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे , जहां विमानतल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , मंत्री विश्वास सारंग , मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार और अन्य जन-प्रतिनिधियों , सेना व पुलिस अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पीएम मोदी इसके बाद भोपाल से सागर (बीना)के लिये रवाना हुये। बीना रिफाइनरी से वे खुली जीप में तीन किलोमीटर दूर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह के तौर पर सांचि स्तूप भेंट किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पीएम मोदी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय पेट्रोल केमीकल मंत्री हरदीप सिंह पुरी , राज्य औद्योगिक मंत्री राजवर्धन सहित जिले के तीनों मंत्री , प्रभारी मंत्री और विधायक-सांसद मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने यहां 50700 करोड़ रुपये की पेट्रो केमिकल प्लांट का उद्घाटन और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास भी किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।

छह माह में प्रधानमंत्री का छठवीं एमपी दौरा
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते छह महीने में आज छठवीं बार मध्यप्रदेश पहुंचे। इनके सभी दौरे पर नजर डालें तो सबसे पहले 01 अप्रैल को भोपाल में पीएम ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। दूसरी बार 25 अप्रैल को रीवा में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुये। तीसरी बार 27 जून को भोपाल में भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। चौथी बार 01 जुलाई को शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। पांचवीं बार 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी। और छठवीं बार आज 14 सितंबर को सागर में बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखने पहुंचे।

Ravi sharma

Learn More →