कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये हुईं परिवर्तन यात्रा की शुरुआत–जेपी नड्डा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
जशपुर – हमारा इस परिवर्तन यात्रा के जरिये छत्तीसगढ़ को बदलने का संकल्प है। परिवर्तन यात्रा के जरिये भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करना चाहती है। हमने पहले भी छत्तीसगढ़ की सेवा की और आगे भी करते रहेंगे। छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण के जरिये काम करेंगे , किसानों और महिलाओं का सशक्तिकरण करेंगे , युवाओं को आगे बढ़ायेंगे। हम वादा करते हैं कि गरीब कल्याण के जो काम पीएम मोदी ने किया वो काम छत्तीसगढ़ में होगा। इस परिवर्तन यात्रा के जरिये भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार जनता के सामने लायेंगे। भूपेश बघेल को उखाड़ फेंकने के लिये ही ये परिवर्तन यात्रा शुरू की गई है।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुये रंजीता स्टेडियम में कही। उन्होंने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारे के साथ की। भाषण के दौरान नड्डा ने दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुये कहा कि उनके गढ़ से भाजपा की यह दूसरी परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है। वे महान नेता के साथ साथ समाज सुधारक और देश को एकता में पिरोने वाले नेता थे। घर वापसी , धर्मांतरण के खिलाफ समाज को इकट्ठा करने वाले नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन सच्चाई , ईमानदारी , नैतिकता और धर्म के लिये व्यतीत किया। मुझे उनके साथ काम करने का और आज इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। वर्ष 2003 में दिलीप सिंह जूदेव ने भ्रष्ट कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिये अपनी मूंछे तक दांव पर लगा दी थी। वो जहां भी होंगे , आज भी उनकी एक ही तमन्‍ना होगी कि भाजपा फिर एक बार इस भ्रष्‍ट सरकार को उखाड़ कर फेंक दें। कांग्रेस पर जमकर बरसते हुये उन्होंने कहा यहां की भूपेश बघेल सरकार ने पांच साल में छग के लोगों के साथ सिर्फ छलावा किया , घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह पांच सौ रूपये देने का वादा ,गरीब महिलाओं को चार साल में चार सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा , बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा , भूमिहीनों को जमीन देने का वादा किया था , लेकिन वो भी पूरा नहीं किया। मैं किसान भाइयों से पूछना चाहता हूं कि भूमिहीन लोगों को जमीन देने का वादा किया उनको जमीन मिल गई क्या ? केन्द्र की मोदी सरकार जनता को घर देना चाहती है , लेकिन यहां की सरकार नहीं देने दे रही है। भूपेश बघेल के दिखाने के दांत अलग और खाने के दांत अलग हैं। वे खाने के लिये भष्ट्राचार और दिखाने के लिये नौजवानों को भत्ता , महिलाओं को सिलेंडर देने की बात करते हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर हमला बोलते हुये कहा कि विपक्ष का जो गठबंधन है वह सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है। राहुल गांधी कहते हैं , मैं मोहब्बत के दुकान चला रहा हूं लेकिन इस मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा है। गठबंधन के अलग-अलग दल सनातन धर्म पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। एक सितंबर तारीख को घमंडिया अलाइंस मुंबई में बैठक करता है। तीन सितंबर को सीएम स्टालिन का बेटा उदय सनातन धर्म का निरादर करता है। चार सितंबर को खड़गे साहब के बेटे सनातन पर आक्षेप करते हैं। आज तक सोनिया गांधी चुप हैं , राहुल दुनियां भर में संविधान की बात करते हैं मगर चुप हैं। परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुये जेपी नड्डा ने कहा मेरा आरोप है कि मां-बेटा ने जो मुंबई बैठक में एजेंडा तय किया और डीएमके समेत दूसरी पार्टियों को दिया ये उसी को आगे बढ़ा रहे हैं , इसको हमें समझना चाहिये। क्या संविधान ने ये अधिकार दिया है कि तुम किसी धर्म का निरादर करो ? क्या भारत की जनता सनातन पर आक्षेप सहेगी। कांग्रेस चुप है बोलने की हिम्मत नहीं और ये सेक्यूलर बनते हैं , संविधान के रक्षक बनते हैं। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा अपने सफर पर निकली हुई है। जशपुर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा चालीस विधानसभा से होते हुये बिलासपुर पहुंचेगी , जहां दोनों यात्रायें मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन भी हम सबको बिलासपुर में मिलेगा। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में दुनियां में देश की इज्‍जत बढ़ी है। आपने जी-20 का सम्‍मेलन देखा होगा , यह बताता है कि आज भारत पिछलगू नहीं है , आज दुनियां को आगे बढ़ाने का काम भारत कर रहा है। दुनियां के शीर्ष नेता राष्‍ट्रपिता की समाधि पर जाकर शीश नवाते हैं यह भारत की ताकत है।

परिवर्तन की हवा बहुत तेज – अरूण साव
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने कहा आज हम सभी के लिये यह गर्व का विषय है कि हमारे बीच में दुनियां के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा जी का आगमन हुआ है। पहली यात्रा की शुरुआत 12 तारीख को दंतेवाड़ा से शुरू हुई है, दूसरी यात्रा आज यहां से चल रही है। परिवर्तन की हवा बहुत तेज हो रही है। पानी बरसात के बावजूद हमारी यात्रा बड़ी संख्‍या में जनता जुड़ रही है , जो यह बता रहा है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होने वाला है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हेलीकॉप्टर से जशपुर पुलिस लाइन के हैलीपेड पहुंचे , जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा नेताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। यहां से परिवर्तन रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने भाजपा के दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। सभास्थल में उनका स्वागत पहाड़ी कोरवा लोगों ने परंपरागत तीर और कमान से स्वागत किया। यहां कार्यक्रम में नड्डा ने एक ओर जहां चंद्रयान के सफल मिशन का उल्‍लेख करते हुये मोदी सरकार की अनेकों उपलब्धियां गिनाई , वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भूपेश सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुये – अब नहीं सहेंगे , बदल के रहेंगे का नारा भी दिया।

क्या है परिवर्तन यात्रा ?
➖➖➖➖➖➖
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बाजी मारने के लिये छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी इस समय परिवर्तन यात्रा कर रही है। परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से हुई। आज जशपुर में इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हुई ,
भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा पीएम मोदी के रायगढ़ जिले में विजय शंखनाद रैली के ठीक एक दिन बाद शुरू हुई है। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी अनुसार बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की पहली परिवर्तन यात्रा 16 दिनों में बस्तर , दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जबकि जशपुर से शुरु हुई दूसरी यात्रा 13 दिनों में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों यात्राओं के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें , 85 स्वागत सभायें और सात रोड शो होंगे। इस दौरान 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 28 सितंबर को बिलासपुर में ये दोनों यात्रायें समाप्त होंगी और इस समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है।

Ravi sharma

Learn More →