छग कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ का शपथ ग्रहण सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
बलौदाबाजार भाटापारा – शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला बलौदाबाजार भाटापारा की बैठक का आयोजन बलौदाबाजार के मृदा परीक्षण सभागार में किया गया। बैठक में नवगठित जिला कार्यकारणी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इस शपथग्रहण समारोह में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद का शपथ लिया। शपथग्रहण के पश्चात संपन्न हुई बैठक में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की कार्यक्षेत्रों में आ रही समस्याओं के अलावा वर्तमान में धान ख़रीदी में नोडल के रूप में लगी ड्यूटी में कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इस बात पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की फ़्लैग्शिप योजना गोधन न्याय योजना में अधिक से अधिक कृषक महिला समूहों को किस प्रकार से आर्थिक लाभ पहुँचाया जाये और अधिक से अधिक कृषक महिला समूहों को गोधन न्याय योजना से जुड़ने हेतु प्रेरित करने की बात एवम उनको आत्मनिर्भर कार्यकुशलता बनाने के लिये किस प्रकार से कार्य किया जाये ? इन सभी कार्यो की रूपरेखाओं पर भी विशेष रूप से चर्चा किया गया। इसी कड़ी में वर्तमान में ख़राब मौसम से रबी की फसल को कैसे सुरक्षित रखे ? कृषि विभाग से ज़िले के सभी किसानो को सभी योजनाओं से जोड़ने और लाभ दिलाने पर भी चर्चा की गई जिससे कि हमारा जिला हमारा राज्य कृषि संबंधी कार्यो में अग्रणी रहे। इस शपथग्रहण समारोह एवं बैठक में कृषि स्नातक संघ के प्रांतीय सलाहकार धनेश्वर साय , प्रांतीय उपाध्यक्ष सौरभ सिंह , प्रांतीय सचिव आयुष सिंह सहित ज़िला कार्यकारणी बलौदाबाजार के सभी सदस्य उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष के रूप में राजू टांडे , जिला सचिव सतीश वर्मा , कोषाध्यक्ष संजय यादव , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू , प्रांतीय प्रतिनिधि सोमेश्वर लहरे , मीडिया प्रभारी चैतन्य द्विवेदी , प्रकाश निर्मलकर , महिला प्रतिनिधि भूमिका यादव सभी ने शपथ लिया। संघ के इस शपथ ग्रहण समारोह में अश्वनी साहू , रविन्द्र मेश्राम , नवीन मेश्राम , खुशबू वत्सल सहित अन्य सभी कृषि स्नातक अधिकारी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी चैतन्य द्विवेदी ने दी।

Ravi sharma

Learn More →