कोरोना का बढ़ता प्रभाव , जगन्नाथ मंदिर 31 जनवरी तक हुआ बंद

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
जगन्नाथपुरी – कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुये ओड़िशा के जगन्नाथपुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर आज 10 जनवरी से 31 जनवरी तक भक्तों के लिये बंद रहेगा। इसके साथ ही ओड़िशा सरकार ने आज से सभी कॉलेज , विश्वविद्यालय , तकनीकी शिक्षण संस्थान और छात्रावास बंद करने का भी आदेश दिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण में आने वाले मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और अन्य संस्थान काम करेंगे। बता दें कि पुरी जगन्नाथ मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पुरी के जिला मैजिस्ट्रेट समर्थ वर्मा ने कहा है कि भक्तों और सेवादारों के स्वास्थ्य हित को देखते हुये 10 जनवरी से 31 जनवरी तक मंदिर को बंद करने का फैसला किया गया है। छतीसा निजोग की बैठक में सर्वसम्मति से इस पर राय बनी है। उन्होंने कहा कि बारहवीं सदी के मंदिर में दैनिक अनुष्ठान परंपरा के अनुसार चुनिंदा सेवकों और पुजारियों की ओर से किये जायेंगे।इसी क्रम में प्रदेश में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक के लिये नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। सरकारी दफ्तरों में पचास प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य संपादन करने के निर्देश जारी किये गये हैं। यह आदेश एक फरवरी तक प्रभाव में रहेंगे , हालांकि ओड़िशा में स्कूलों को पहले से ही जनवरी के अंत तक बंद कर दिया गया है।

Ravi sharma

Learn More →